संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को दतिया जिले की ग्राम पंचायत पठारी में संबोधित करते हुए कहा कि दतिया के किसी भी क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। डॉ. मिश्रा ग्राम पंचायत में 69 लाख 20 हजार रुपये की लागत से 12 कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 46 हितग्राहियों को 35 लाख 77 हजार रुपये की राशि के हित-लाभ वितरित किये।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने पठारी में 35 लाख 22 हजार रुपये की लागत से निर्मित गौ-शाला का शुभारंभ करने के पूर्व गौ-माता का पूजन किया। उन्होंने 14 लाख 98 हजार रुपये की लागत के 3 निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया। डॉ. मिश्रा ने कार्यक्रम में मेढ़-बँधान योजना के 27 हितग्राहियों को 8 लाख 27 हजार रुपये और कपिल-धारा योजना के 19 हितग्राहियों को 27 लाख 50 हजार रुपये की राशि के स्वीकृति-पत्र प्रदान किये।
उन्होंने कहा कि कार्य की प्रगति के अनुसार हितग्राहियों के खाते में और राशि जमा की जायेगी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि अप्रैल माह से ग्राम पंचायत पठारी में एक करोड़ 11 लाख 60 हजार रुपये की लागत के 17 अन्य निर्माण कार्य भी प्रारंभ होंगे। उन्होंने ग्राम नौनेर के अहिरवार मोहल्ले और सिकरवार मोहल्ले में 4 दिन में विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिये। नायब तहसीलदार को अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों के फौती नामांतरण तत्काल करने के निर्देश भी दिये गये।
कार्यक्रम में सुरेन्द्र बुधौलिया, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार सहित डॉ. रामजी खरे, मती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, सरपंच रामस्वरूप अहिरवार एवं अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।