मंगलवार, 30 मार्च 2021

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भाजपा और कांग्रेस ने सल्ट उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी हाईकमान के साथ ही भाजपा ने सांसदों व विधायकों से रायशुमारी के बाद नाम फाइलन किया है, वहीं कांग्रेस हाईकमान ने भी प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाई है। भाजपा की ओर से महेश ना को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में दम दिखा चुकीं गंगा पंचोली पर कांग्रेस ने एक बार फिर भरोसा जताया है। बता दें कि भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने सल्ट उपचुनाव पर सरकार के मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की थी।  इस दौरान प्रत्याशी से लेकर चुनाव संचालन को लेकर चर्चा की गई।

सूत्रों ने बताया कि सल्ट उपचुनाव के लिए गठित भाजपा की कमेटी के सदस्यों-कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और भाजपा महामंत्री सुरेश भट्ट से चर्चा की गई थी। सल्ट उपचुनाव के प्रभारी सुरेश भट्ट से फीडबैक लिया गया। फिर प्रदेश प्रभारी ने सभी मंत्रियों संग चर्चा की। उम्मीदावार का चयन केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में ही फाइनल हुआ है।जबकि, वर्ष 2017 के चुनाव में सल्ट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी गंगा उस वक्त 2904 वोट से त से चूक गई थी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर में भी गंगा ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी।  सूत्रों के अनुसार, सल्ट के लिए गंगा के साथ ही पूर्व विधायक रणत सिंह रावत के बेटे विक्रम रावत का नाम भी पैनल में था। हालांकि प्रदेश नेतृत्व रणत को चुनाव मैदान में उतारने के पक्ष में था अंतिम क्षणों तक भी रणत को मनाने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। प्रत्याशी घोषणा के बाद प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि गंगा सल्ट से कांग्रेस की सशक्त प्रत्याशी हैं।

 नैनीताल में होली के दिन सुबह सुबह जहाँ लोग होली मनाने की तैयारी कर रहे थे , वहीँ नगर के कन्या प्राथमिक विद्यालय में रात्रि में आग लगने की घटना की सूचना अग्निशमन कर्मियों को मिली। विद्यालय में रात्रि में आग कब लगी , इसका तो किसी को कुछ नहीं मालूम , लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों और आस पास रह रहे लोगों ने प्रातः 5 बजे के लगभग अग्निशमन कर्मियों को दी। आग विद्यालय के भूतल पर लगी थी , और धीरे धीरे आस पास के आवासीय परिसरों की ओर भी बढ़ने लग गयी थी। अग्निशमन कर्मियों ने तत्काल सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुँच आग पर काबू पाने का प्रयास किया , लेकिन आग की भयावहता इतनी अधिक थी कि 3 अग्निशमन वाहनों को बुलाना पड़ा। लगभग 3 घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।वहीँ सबसे आश्चर्य की बात यह रही की आग लगने की घटना की सूचना देने के लिए फायर सर्विस के अधिकारियों ने विद्यालय प्रबंधन को फ़ोन लगाने की कोशिश की , लेकिन विद्यालय के प्रधानाचार्य का फ़ोन ही नहीं उठ सका। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की तत्परता से हालांकि घटना पर काबू पाया जा सका , लेकिन विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही पूरी तरह से सामने आयी , जिनको इतनी बड़ी घटना की कोई जानकारी तक नहीं हुई। आग बुझाने में अग्निशमन अधिकारी चंदन राम आर्य , जवाहर सिंह, संदीप सिंह, भोपाल सिंह, विपिन बडोला, मनोज भट्ट, नीरज कुमार व दिनेश राणा शामिल थे।

 सल्ट विधानसभा के होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपने -अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। कल नामांकन की आखरी तारीख होने के चलते आज उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गयी है. भाजपा ने जहाँ पूर्व विधायक स्व.सुरेंद्र ना के भाई महेश ना पर दांव खेला है, वहीँ विपक्षी कांग्रेस ने पुनः गंगा पंचोली पर दांव खेल सबको चौंका दिया है। गंगा पंचोली 2017 के विधानसभा चुनावों में सुरेंद्र ना से 2904 मतों के अंतर् से हार गयी थीं। भाजपा ने एक ओर जहाँ सहानुभूति को आधार बनाते हुए अपने उम्मीदवार की घोषणा की है , वहीँ कांग्रेस में गंगा पंचोली के उम्मीदवारी की घोषणा ने हरीश रावत की पार्टी में अहमियत को दर्शा दिया है. जानकार इसे पार्टी में हरीश रावत के निर्णय को प्राथमिकता दिए जाने से जोड़कर देख रहे हैं। ऐसा इसलिए भी है , क्योंकि वर्ष 2002 से वर्ष 2012 तक इस सीट को कभी हरीश रावत के मुख्य सिपहसालार रहे रणत रावत ने प्रतिनिधित्व किया था. पिछले चुनावों से पहले हुए मन मुटावों के बाद समीकरण बदल गए. कांग्रेस ने जहाँ गंगा पंचोली पर दांव खेल यह जता दिया की हरीश रावत ही गुरु हैं , वहीँ रणत रावत के लिए लॉबी कर रहे गुट को भी तगड़ा झटका लगा है. अब देखना यह है कि चुनाव का निर्णय का ऊंट किस ओर करवट लेता है।

निर्मल पंचायती अखाड़ा कनखल हरिद्वार की ओर से उत्तराखंड सरकार के राजकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री हेलो बायपास रोड निर्मल सावली सुबोध उनियाल को 9 अप्रैल को अखाड़े की पेशवाई के लिए मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया है आज से निर्मल पंचायती अखाड़ा के वरिष्ठ महन्त और कोठारी महन्त जसविंदर सिंह शास्त्री महाराज प्रसाद की ओर से देहरादून में उनियाल के घर पर उन्हें निमंत्रण पत्र भेंट किया गया।

इस अवसर पर महन्त जसविंदर सिंह शास्त्री महाराज ने कैबिनेट मंत्री निर्मल उनियाल को शॉल और  सरोपा भेंट कर उनको सम्मानित किया गया कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने महन्त जसविंदर सिंह शास्त्री महाराज को माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अखाड़े का निमंत्रण सहर्ष स्वीकार किया और भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में निर्मल अखाड़े की भूमिका की  भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि निर्मल अखाड़ा भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में एवं भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्मल पंचायती अखाड़ा संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है इस अवसर पर महंत जसविंदर सिंह शास्त्री महाराज ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह निर्मल संतो को संस्कृत की शिक्षा और प्रचार प्रसार के लिए बनारस भेजा था तब से अब तक निर्मल संत संस्कृत के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं इस अवसर पर सेवादार समाजसेवी देवेंदर सिंह सोढ़ी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए अच्छा कार्य किया है निर्मल पंचायती अखाड़ा संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए हमेशा कार्य करता रहेगा।