मंगलवार, 30 मार्च 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को रंगों के त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है। यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों के जीवन में खुशियों का नया रंग लेकर आयेगा। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह पर्व पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सद्भाव के साथ मनायें। साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण को देखते हुये घर के अंदर ही त्योहार मनाने की अपील की।
 

👉 मुख्यमंत्री ने प्रदेश एवं देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को शब-ए-बरात की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह पवित्र त्योहार है। इस अवसर पर लोग पूरी रात जागकर खुदा की इबादत करते हैं। शब-ए-बरात की रात मांगी गयी दुआयें खुदा कबूल करते हैं। इस मुबारक रात पर खुदा से दुआ करें कि हम सबके बीच प्रेम व सद्भाव बढ़े और सभी के सम्मिलित प्रयास से बिहार निरंतर प्रगति की ऊंचाई पर बढ़ता रहे। साथ ही उन्होंने अपील करते हुये कहा की कोरोना संक्रमण को देखते हुये सभी लोग घर के अंदर ही इबादत करें। आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी।
 
👉 पटना के प्रमंडलीय आयुक्त ने एयरपोर्ट पर संचालित कोविड-19 टेस्टिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सिविल सर्जन को टेस्टिंग कार्य में तेजी लाने तथा काउंटर एवं जांच कर्मियों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी को मजिस्ट्रेट की तैनाती करने का निर्देश दिया। उन्होंने गर्दनीबाग अस्पताल जाकर कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज भी लिया।
 
👉 सीतामढ़ी की जिलाधिकारी ने प्रखंडवार संचालित कोविड टीकाकरण की समीक्षा की एवं टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोविड गाइड लाइन का पालन एवं टीकाकरण में तेजी लाकर ही कोरोना संक्रमण को रोक सकते हैं।
 
👉 जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 जांच कैम्प का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त चिकित्सा टीम को रेलवे स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों की निश्चित रूप से जांच करने का निर्देश दिया।
 
👉 अररिया के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. की अध्यक्षता में नगर थाना परिसर में होली व शब-ए-बारात पर्व को लेकर सभी नगर पार्षद़, पूर्व पार्षद, प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक की गई। इस मौके पर उन्होंने कोरोना गाइडलाइन व विधि व्यवस्था का कड़ाई से पालन तथा होली व शब-ए-बारात शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।
 
👉 मोतिहारी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने होली एवं शब-ए-बारात पर्व की खुशी को साझा करने हेतु पर्यवेक्षण गृह, बालिका गृह, बाल गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बच्चों के बीच पिचकारी, टोपी तथा मिठाइयां बांटी।
 
👉 मधुबनी के जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में डी.एल.सी.सी., डी.एल.आर.सी. एवं डी.एल.आर.ए.सी. की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान उप विकास आयुक्त, एस.डी.सी. बैंकिंग, माननीय विधायक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
 
👉 समस्तीपुर के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान से संबंधित एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
 
👉 सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने नगर क्षेत्र स्थित मत्स्यगंधा झील के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया एवं गुणवत्ता के साथ ससमय कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया।