संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा
हरियाणा के परिवहन तथा खान एवं भू-विज्ञान मंत्री मूलचंद शर्मा ने शनिवार रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ.अरविंद शर्मा के दिल्ली स्थित निवास पर पहुंचकर उनके पिता स्वर्गीय सतगुरु दास शर्मा को श्रद्धांजलि दी।परिवहन मंत्री ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि स्वर्गीय सतगुरु दास शर्मा ने हमेशा समाज की भलाई के लिए कार्य किए और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लिया।
गौरतलब है कि गत 19 मार्च को सांसद डॉ. अरविंद शर्मा के पिता का निधन हो गया था। वे 88 वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार चल रहे थे।सतगुरु दास अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। उन्हीं के पद-चिन्हों पर चलकर डॉ.अरविंद शर्मा भी समाज सेवा कर रहे हैं।