रविवार, 28 मार्च 2021

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

सरकार के शासकीय प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री Subodh Uniyal 9 अप्रैल को निर्मल पंचायती अखाड़े की पेशवाई में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे। अखाड़े के वरिष्ठ महन्त जसविंदर सिंह शास्त्री महाराज ने उन्हें उनके आवास पर जाकर निमंत्रण दिया। अखाड़े के निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति के साथ साथ संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार में निर्मल अखाड़े की भूमिका बेहद अहम रही है। अखाड़े की पेशवाई जैसे उत्कृष्ट कार्यक्रम का अतिथि होना मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। कहा कि सनातनी परंपरा के प्रतीक हरिद्वार कुंभ 2021 की दिव्यता, भव्यता व इसके सुरक्षित आयोजन के लिए सरकार की ओर से बेहतर इंतजाम किए गए है।

मुख्यमंत्री Tirath Singh Rawat ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी मानसून सीजन की चुनौतियों को देखते हुए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि चमोली के तपोवन रैणी क्षेत्र में आई आपदा में लापता लोगों के डेथ सर्टिफिकेट की कारवाई में ते लाएं ताकि प्रभावित परिवारों को मुआवजा राशि का भुगतान किया जा सके। कहा कि प्रदेश में आपदा प्रबंधन शोध संस्थान की स्थापना की जाएगी। उन्होंने आपदा को लेकर विभिन्न स्थानों पर कार्यशालाएं आयोजित कर लोगों को जागरूक करने तथा न्याय पंचायत स्तर तक टीमें गठित कर आपदा प्रबंधन से संबधित सभी महत्वपूर्ण उपकरणों की किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी जिलाधिकारियों को ग्राम स्तर तक सम्पर्क सूत्र बनाने और गांव स्तर तक के जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिकों की पूरी लिस्ट अपडेट रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूकम्परोधी मकान बनाने के लिए राजमिस्त्रियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी। तथा एयर एम्बुलेंस के लिए केन्द्र सरकार को जल्द प्रस्ताव भेजा जायेगा।

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने शनिवार को अपने हरिद्वार दौरे के दौरान कुंभ के लिए बनाए गए मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए इनमें सुधार के सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि भूपतवाला अस्पताल के निरीक्षण में कुछ कमियां मिली हैं, जिन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कुंभ भव्य, दिव्य और सुरक्षित हो, यह सुनिश्चित करवाया जा रहा है। इस अवसर पर गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन, मेलाधिकारी दीपक रावत, सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान आदि अधिकारी मौजूद रहे।

सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने शनिवार को हरिद्वार में कुंभ मेला क्षेत्र में बनाए गए मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मीडिया सेंटर में उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाती हुई फोटोग्राफ्स लगाए जाएं ताकि यहां की संस्कृति के बारे में देश-दुनिया से आने वालों को रूबरू कराया जा सके। महानिदेशक ने कहा कि कुंभ की कवरेज के लिए देश और दुनिया के मीडियाकर्मी आएंगे। हमारी जिम्मेदारी है कि कुंभ की कवरेज में उनको किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, खासकर सेंटर में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जाए। इस अवसर पर सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक राजेश कुमार, कुंभ मेला नोडल अधिकारी मनोज वास्तव आदि अधिकारी मौजूद रहे।

सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पर शनिवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने होलियारों के बीच लोगों से मिलते हुए होली मनाई। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कोरोना की वजह से होली पर लोगों को सूखे रंगों का ही प्रयोग करने और घरों में ही बेहद सीमित तरह से होली मनाने का भी संदेश दिया। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास पर होली मिलन कार्यक्रम के तहत लोगों से मुलाकात की और प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने सूखे रंगों का प्रयोग करते हुए होली खेलने की अपील की। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने होली के मौके पर सभी को बधाई देते हुए सुरक्षित होली का संदेश दिया। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि होली का त्योहार बहुत ही सादगी के साथ मनाना चाहिए और क्योंकि इस बार होली में कोरोना का भी प्रकोप है। लिहाजा केंद्र की गाइडलाइन का भी पालन करते हुए इस त्योहार को मनाए ताकि होली के प्रसार से बचा जा सके।