सोमवार, 29 मार्च 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

 बिहार एक झलक मेंबिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राजगीर में एन.एच.82 पर प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने रोपवे, साइक्लोपीयन वॉल होते हुये राजगीर बाजार तक निरीक्षण कर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने साइक्लोपीयन वॉल के पास एलिवेटेड रोड के दोनों तरफ ऑब्जरवेशन डेस्क बनाने का निर्देश दिया और कहा कि एलिवेटेड रोड की ऊंचाई ऐसी हो जिससे आवागमन के क्रम में सड़क के दोनों तरफ की तस्वीर दृश्यमान हो सके।
 
👉 खान एवं भूतत्व विभाग की बैठक में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित करना होगा, इसके संरक्षण से राज्य में टूरिज्म को और बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ों को हर हाल में सुरक्षित रखा जाय तथा इसका खनन सीमित रखें। पर्यावरण को ध्यान में रखखर ही सारे कार्य किये जायें।
 
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश देते हुये कहा कि भूमि विवाद के समाधान को लेकर अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के स्तर पर सप्ताह में एक दिन, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के स्तर पर महीने में दो बार तथा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के स्तर पर महीनें में एक बार निश्चित रूप से बैठक करें।
 
👉 मधुबनी के जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रमुख, पंचायतों के मुखिया, थाना प्रभारी तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ कोविड-19 की स्थिति एवं कोरोना वैक्सिनेशन की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 की रोकथाम हेतु विशेष सतर्कता बरतने तथा होली एवं शब-ए-बारात के दौरान अन्य राज्यों से आए लोगों की कोविड टेस्ट अनिवार्य रूप से करवाने का निर्देश दिया।
 
👉 बेतिया के जिला पदाधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के दौरान सार्वजनिक रूप से किसी भी प्रकार के होली मिलन समारोह आयोजित नहीं किये जाने का निर्देश दिया गया।
 
👉 बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक की गई। इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
 
👉 सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बाढ़ पूर्व तैयारी के संबंध में अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन तथा कोशी दियारा क्षेत्र के महिषी, सालखुआ, नौहट्टा एवं सिमरी बख्तियारपुर के अंचलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस मौके पर उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉 नवादा के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने पकरीबरावां थाना परिसर में स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने हेतु शांति समिति की बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉 अरवल की जिला पदाधिकारी सुजे.प्रियदर्शिनी एवं पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में सभी दलीय नेताओं और समाज सेवियों के साथ होली एवं शब-ए-बारात के मद्देनजर शांति समिति की बैठक की गई।
 
👉 जहानाबाद के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में अब्दुलबारी नगर भवन में ‘एक जिला एक उत्पाद’ कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय मशरूम अनुसंधान परियोजना तथा कृषि विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
 
👉 समस्तीपुर के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थापना प्रशाखा द्वारा आयोजित अनुकंपा समिति एवं संविदा के आधार पर नियोजन/संविदा विस्तार हेतु जिला चयन समिति की बैठक की गई। इस मौक पर उन्होंने अनुकंपा आवेदकों द्वारा दिए गए नियोजन प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक कागजात को पुनः जांच कर विचार करने का निर्देश दिया।
 
👉 दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम की संयुक्त अध्यक्षता में अम्बेडकर सभागार में होली एवं शब-ए-बरात पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु विधि व्यवस्था की बैठक आयोजित की गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।