संवाददाता : जयपुर राजस्थान
जयपुर संभागीय आयुक्त डॉ. संमित शर्मा ने जिला परिषद सभागार में बुधवार को 25 विभागो के 90 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहन फलस्वरूप प्रशंसा पत्र प्रदान किये गये।
जिसके अन्तर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 9 कार्मिक, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ साथ 6 कार्मिकाें, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के 10 कार्मिकाें, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग, कृषि पशुपालन, खनिज विभाग, आयुर्वेद विभाग, संस्कृत शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, उघोग विभाग, औषधि विभाग के 2 कार्मिकों, सार्वजनिक निर्माण विभाग के 1 कार्मिक, कोषागार (वित्त) एवं वन विभाग के 5 कार्मिक, आबकारी एवं कृषि विभाग के 3 कार्मिक, पर्यटन के 4 कार्मिक एवं राज्य बीमा के 8 कार्मिकों सहित कुल 98 अधिकारियो एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहन फलस्वरूप प्रशंसा पत्र प्रदान किये गये ।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियो कर्मचारियों को सम्मानित होने की बधाई देते हुए कहा की आप सभी लोगो को पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य किया जाना चाहिये। आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाना चाहिये। जिससे राजकीय योजनाओं की धरातल पर सफल क्रियान्विति हो सके।इस मौके पर जयपुर जिला कलेक्टर अन्तर सिह नेहरा व अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सेवाराम स्वामी उपस्थित थे।