संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा
हरियाणा सरकार ने दो आईएएस और एक एचसीएस अधिकारी के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रही मनदीप कौर को हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की निदेशक व अतिरिक्त सचिव लगाया है।
इसी प्रकार, नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे कृष्ण कुमार को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त सचिव लगाया गया है।
अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) माध्यमिक शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव तथा तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) व संयुक्त सचिव विवेक कालिया को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा जस्टिस ( रिटायर्ड) एस.एन. झा की अगुवाई में गुरुग्राम में गठित जांच आयोग के सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।