मंगलवार, 2 मार्च 2021

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

सोमवार के मानसिक रूप से तनावग्रस्त जीवन से मुक्ति का सर्वोत्तम उपाय योग है। यह बात मुख्यमंत्री ने पुस्तक लोकार्पण के अवसर पर कही। भराड़ीसैंण-गैरसैंण में होने वाले विधान सभा बजट सत्र के अवसर पर 'राजयोग में योग निद्रा और हैप्पीनेस इण्डेक्स' शीर्षक पुस्तक को आधुनिक जीवन शैली के लिए अत्यन्त उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के संदेशों का सार इस पुस्तक में व्यक्त करने का प्रयास है। इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के मंत्री मदन कौशिक, डाॅ.धनसिंह रावत, विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट, विधायक राम सिंह केड़ा, मीडिया सलाहकार दर्शन सिंह रावत व अन्य मौजूद थे।

गैरसैण में आयोजित बजट सत्र में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने अभिभाषण में कहा कि प्रदेश में एनसीडीसी के माध्यम से एक समान उपज, उत्पाद के उत्पादन और विपणन के लिए कलस्टरवार कृषक उत्पादक संगठन का गठन किया गया है। सीएम स्वरोजगार योजना के तहत मोटर साइकिल टैक्सी योजना संचालित कर दो वर्षों तक ब्याजमुक्त ऋण की व्यवस्था की गई है। 1357 करोड़ बाह्य वित्त पोषित और 150 करोड़ केंद्र पोषित जलागम विकास योजनाएं प्रदेश के 151 सूक्ष्म जलागमों के 4343 वर्ग किमी क्षेत्र में क्रियान्वित की जा रही हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री , विधानसभा अध्यक्ष , मंत्री एवं विधायकगण उपस्थित थे।

आयुक्त गढ़वाल मण्डल, रविनाथ रमन ने दून चिकित्सालय के नये ओपीडी भवन में बने टीकाकरण कक्ष में कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है उन्होंने सभी जनमानस से टीका लगवाये जाने का आह्वान किया। आयुक्त गढवाल ने टीकाकरण के उपरान्त आधे घण्टे तक आबर्जरवेशन कक्ष में बिताए तथा उन्हें इस दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। उन्होंने सभी जनमानस से निर्धारित समय में टीका लगवाने का अनुरोध किया, इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाॅ एनएस खत्री आदि उपस्थित थे।

गैरसेंण,भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में बजट सत्र के प्रथम दिन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण से पूर्व उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र की सदन की कार्यवाही 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से प्रारंभ हुई।इससे पूर्व राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया साथ ही राष्ट्रगान के साथ सदन की कार्यवाही शुरू की गई।राज्यपाल के सदन में प्रवेश करने से पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष सहित मंत्री गणों एवं विधायकों ने राज्यपाल का स्वागत किया।