शनिवार, 27 मार्च 2021

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ऊर्जा विभाग की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्माणाधीन विद्युत परियोजनाओं के कार्यों में ते लाने के निर्देश दिए। साथ ही ऊर्जा विभाग के सभी निगमों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने एवं राज्य की विद्युत उत्पादन, पारेषण एवं वितरण व्यवस्था और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली चोरी से संबंधित गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखें और इसमें संलिप्त पाये जाने वालों पर सख्त कारवाई भी की जाए। विद्युत चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटरों की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि राज्य को बिजली खरीदनी न पड़े, इस दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है। वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में रोजगार एवं स्वरोजगार पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को दिए।


सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के सचिव दिलीप जावलकर ने हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में बनाए गए मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सेंटर की साज सज्जा और सुविधाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मीडिया के साथ समन्वय के लिए सूचना विभाग और पत्रकारों की एक कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई जाए। कहा कि मीडिया सेंटर में हर समय पत्रकारों के लिए मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था रहेगी। सेंटर में बैठने और ठहरने में भी कोविड की एसओपी का पालन करवाया जायेगा। कुंभ मेला की कवरेज को आने के लिए पत्रकारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।


देश-विदेश के लोगों को कुंभ की सही व सटीक जानकारी मिल सके, इसके मद्देनजर हरिद्वार के चंडीटापू नीलधारा पर वर्ल्ड क्लास मीडिया सेंटर की स्थापना की गई है। इस मीडिया सेंटर में तमाम मीडिया कर्मियों को लाइव प्रसारण से लेकर अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। मीडिया कर्मियों को तनावमुक्त रखने के लिए यहां योगा एवं मेडिटेशन सेंटर के अलावा ठहरने और भोजन आदि की भी उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं की गई हैं। भारत सरकार की कोविड को लेकर जारी एसओपी का पूरा ख्याल भी मीडिया सेंटर में रखा जा रहा है। स्वस्थ, स्वच्छ और सुरक्षित कुंभ के आयोजन के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
 

मुख्यमंत्री ने शनिवार वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया से चर्चा की। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रदेश विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर सरकार का फोकस है साथ ही प्रदेश में रूद्रपुर, हरिद्वार व पिथौरागढ़ में मेडिकल काॅलेज को भी स्वीकृति मिल गई है, जिस पर जल्द काम शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पलायन पर कैसे रोक लगाई जाए, इस दिशा में भी हमारी सरकार काम कर रही है और नई संभावनाएं तलाशने के लिए हर विभाग से फीडबैक लिया जा रहा है। विकास योजनाओं मेें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुंभ में संतों व श्रद्धालुओं के लिए कोई रोक-टोक नहीं है, उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, लेकिन कोविड-19 को लेकर जो गाइड लाइन भारत सरकार ने जारी की है, उसका पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मेरे कोरोना संक्रमित होने के बावजूद प्रदेश के विकास कार्य में कोई अवरोध नहीं आया है।