शनिवार, 20 मार्च 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

राज्य सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु पूरी तरह सतर्क है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि होली के अवसर पर बहुत चीजों को सार्वजनिक रूप से नहीं करने के सुझाव और सलाह पहले से ही दे दिये गये हैं। इस अवसर पर लोग विशेष तौर पर अपने घर जाते हैं, इसलिए ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।

👉मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा-निर्देशन में उद्योग विभाग द्वारा इथेनॉल उत्पादन नीति का शुभारम्भ किया गया। विभागीय मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने मीडिया को संबोधित करते हुए इसके संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, सचिव नर्मदेश्वर लाल व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
 
👉मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाजसेवी हीरालाल साह की पुण्यतिथि पर हरी झंडी दिखाकर दिव्यांगों के बीच ट्राइसाइकिल वितरण की शुरुआत की। उन्होंने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।
 
👉मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मैथिली के प्रख्यात साहित्यकार डॉ. रामदेव झा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि डॉ. झा का निधन मिथिला, मैथिली भाषा तथा साहित्य के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी मूल कृति ‘पसीझैत पाथर’ नाट्य संग्रह के लिए वर्ष 1991 में उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था। 50 से अधिक पुस्तकों के रचयिता डॉ. झा राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित थे। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
 
👉सीतामढ़ी की जिलाधिकारी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बेरवास में नव नामांकित बच्चों से मुलाकात की तथा पाठ्य पुस्तक और पेंसिल बॉक्स उपहार में दिया। उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर बच्चों को जागरूक किया। मालूम हो कि स्कूल से बाहर रह गए बच्चों के नामांकन हेतु पूरे जिले में ‘प्रवेशोत्सव’ मनाया जा रहा है।
 
👉जहानाबाद के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र में संचालित विभिन्न कौशल विकास एवं रोजगार उन्मुखी योजनाओं, डोमेन स्किल्स का प्रचार-प्रसार करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले के बेरोजगार युवाओं को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर कौशल उन्नयन एवं रोजगार उन्मुखीकरण हेतु विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण केन्द्रों के बारे में जानकारी दी गई।
 
👉किशनगंज के जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति, समीक्षा समिति एवं आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक की गई। इस दौरान सीडी रेशिओ, वार्षिक साख योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, जीविका, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया, आत्म निर्भर योजना, स्टार्ट अप इंडिया तथा बैंक सुरक्षा समेत अन्य कार्यों की प्रगति और उपलब्धि की समीक्षा की गई।
 
👉बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय परामर्श दात्री समिति, जिलास्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉अररिया के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. की अध्यक्षता में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की प्रगति एवं उपलब्धि के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को वित्तीय वर्ष, 2020-21 में निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया।
 
👉बेतिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कोविड-19 की रोकथाम हेतु समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि देश के कई राज्यों में कोविड के नए स्ट्रेन के मामले सामने आ रहे हैं। इसको फैलने से रोकने के लिए एहतियातन सभी प्रकार की व्यवस्थाएं अपडेट रखें।
 
👉भोजपुर के जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने ओवरलोडेड वाहनों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के बिंदु पर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि बालू खदानों में ही वाहनों में निर्धारित क्षमता के अनुरूप बालू लोडिंग की अनुमति दी जाए तथा 20 मार्च, 2021 से उन्हीं वाहनों पर बालू लोड किये जाएं, जिनका डाला अनुमान लदान क्षमता की ऊंचाई क्रमशः 3 फीट एवं 3.5 फीट हो।
 
👉बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर ने उर्दू भाषा कोषांग की ओर से स्थानीय नगर भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला, सेमिनार एवं मुशायरा का उद्घाटन किया
 
👉जमुई के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री के शुभकामना संदेश को जिले के कई स्कूली बच्चों को उपलब्ध कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता, कुशल युवा कार्यक्रम जैसे कई योजनाएं चलायी जा रही है ताकि हमारे राज्य के छात्र एवं युवा स्वावलंबी हो सकें।