संवाददाता : पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 की रोकथाम, बचाव तथा वैक्सीनेशन के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशन में बरौनी रिफाइनरी के कॉरपोरेट पर्यावरण दायित्व के अंतर्गत सदर अस्पताल, बेगूसराय में 6 बेड की बर्न यूनिट की स्थापना हेतु स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार एवं बरौनी रिफाइनरी, इंडियन ऑयल कॉरपोरेट लिमिटेड के बीच MOU पर हस्ताक्षर किया गया है। इस मौके पर विभागीय मंत्री मंगल पांडेय एवं अधिकारीगण उपस्थिति थे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा के जाले उच्च माध्यमिक विद्यालय में करंट लगने से एक छात्रा की मौत एवं 8 अन्य छात्राओं के झुलसने की घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद है। वह इस घटना से मर्माहत हैं। उनके निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी ने मृतक छात्रा के परिजन को अनुग्रह अनुदान 4 लाख रुपये का चेक उपलब्ध करा दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी झुलसी छात्राओं के नि:शुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
सिवान के जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने कोविड-19 से संबंधित टेस्टिंग, वैक्सीनेशन, मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के इंफोर्समेंट कार्यों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
जहानाबाद के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने जिले के मुख्य मार्ग पर मास्क लगाओ अभियान के तहत स्वयं चेकिंग की। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव ही उपचार है, सजग रहें, सचेत रहें और मास्क पहनें।
सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कोशी तटबंध के अंदर नागरिकों को गम रूप में स्वास्थ्य सेवा एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु नौहट्टा प्रखंड के डारहर पंचायत के सितली ग्राम में स्वास्थ्य शिविर सह मेगा कैम्प का उद्घाटन किया।
बेगूसराय के जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा होली पर्व, 2021 के मद्देनजर जिलास्तरीय शान्ति समिति की बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
किशनगंज के जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने जिला परिषद सभागार में ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल-जीवन-हरियाली, सात निश्चय तथा पंचायत निर्वाचन की गहन समीक्षा की।
भागलपुर के जिलाधिकारी ने सबौर प्रखंड अंतर्गत लोदीपुर पंचायत में जीविका दीदियों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संदेश का वितरण किया। जिले में छात्रों के बीच भी संदेश वितरण का कार्य प्रगति पर है।
अरवल की जिला पदाधिकारी जे. प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन एवं राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित विभाग को राजस्व वसूली में तेजी लाने हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के जिला स्तर पर पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया। 16 से 31 मार्च, 2021 तक पोषण पखवाड़ा चलेगा।
नवादा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में आगामी पंचायत आम निर्वाचन, 2021 की तैयारी हेतु सभी संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।