शनिवार, 10 अप्रैल 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

👉2019 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (बिहार कैडर) के 11 प्रशिक्षु पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहा कि आप से यही उम्मीद है कि आपलोग अपनी समझ और अनुभव से समाज को आगे बढ़ायेंगे। सरकार की पहल एवं प्राथमिकताओं पर आपकी पूर्ण संवेदनशीलता रहनी चाहिए। देश के साथ-साथ बिहार को भी विकसित बनाना है।
 
👉मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आठ राज्यों में करोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे है, जिसके कारण काम बंद होगा तो लोग वापस अपने प्रदेश आयेंगे। उनके लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर के साथ-साथ रोजगार का भी प्रबंध किया जा रहा है। बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की कोरोना जांच होगी और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी उन्हें कुछ दिनों तक अलग रखा जायेगा।
 
👉मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना टेस्टिंग के मामले में प्रति 10 लाख की संख्या पर देश की औसत जांच दर से बिहार में 8 हजार ज्यादा जांच कराई गयी। वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद जांच की संख्या में कफी कमी आ गयी थी, जिसको देखते हुये उन्होंने जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है।
 
👉कोविड-19 की रोकथाम को लेकर नवादा जिला प्रशासन हर स्तर पर काम कर रहा है। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तथा सिविल सर्जन को आइसोलेशन वार्ड में सभी सुविधाओं का मुकम्मल इंतजाम करने का निर्देश दिया।
 
👉सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सदर अस्पताल परिसर स्थित पारा मेडिकल कॉलेज भवन में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेन्टर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को मानक के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
 
👉बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ तथा एमओआईसी के साथ जिले में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं वैक्सीनेशन हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिया।
 
👉भागलुपर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड संक्रमण से निपटने हेतु की जा रही कारवाई एवं संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की प्रखंडवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को टेस्टिंग, टीकाकरण एवं मास्क चेकिंग अभियान में और तेजी लाने का निर्देश दिया।
 
👉सीतामढ़ी की जिलाधिकारी ने समाहरणालय परिसर से कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं वर्षा जल संचयन के संबंध में आम जन को जागरूक करने हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
 
👉किशनगंज के जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं सामेकित बाल विकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने आईसीडीएस द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का क्रियान्वयन एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉सारण के जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ पंचायत निर्वाचन, 2021 की तैयारी, पंचायत सरकार भवन निर्माण संबंधी कार्य तथा गठित सभी कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा संबंधित सभी पदाधिकारियों को कई निर्देश दिया।
 
👉मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को अप्रैल माह के अंत तक शेष बचे सामुदायिक शौचालय का निर्माण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने S. W. L. M. (Solid Liquid Waste Management) की भी समीक्षा की।
 
👉अररिया के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. की अध्यक्षता में तकनीकी टास्क फोर्स की बैठक हुई। उन्होंने सभी कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित पदाधिकारियों को जिले में संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं को निर्धारित मापदंड तथा गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया।