शनिवार, 10 अप्रैल 2021

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

कुंभ सामाजिक प्रशासन का एक बेहतरीन उदाहरण है। जहां प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए संयमित रहकर कानून व्यवस्था को कायम रखता है। यह नागरिक प्रबंधन नहीं तो और क्या है जहां रेत पर बने टेंटों में समाज के हर वर्ग का व्यक्ति एक जैसी सार्वजनिक सुविधा में रहता है। कोई कितने भी ऊँचे पद और प्रतिष्ठा का व्यक्ति क्यों न हो, कुंभ में आने से पहले वह अपने रसूख को खूंटी पर टंगा आता है।



मुख्यमंत्री ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय, देहरादून के परिसर में 100 शैय्या वाले चिकित्सालय का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जन सेवा हेतु यह अस्पताल अन्य की अपेक्षा अधिक ते से कार्य करेगा। कहा कि दून हास्पिटल के साथ दून मेडिकल कॉलेज के बनने से यहां की सुविधाएं और बेहतर हुई हैं। इसी तरह चिकित्सालय के विस्तार से लोगों को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यहां पर्याप्त डाक्टर रहेंगे, और अस्पताल में जो भी कमियां आगे सामने आयेंगी, उनको पूरा किया जायेगा।

 


हरिद्वार कुंभ में मेलाधिकारी का स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष फोकस है। इसी क्रम में आज मेलाधिकारी श्री दीपक रावत ने पन्तदीप सेक्टर के 20 बेड वाले सेक्टर चिकित्सालय एवं रैन बसेरा का स्थलीय निरीक्षण किया। मेलाधिकारी ने सर्वप्रथम अस्पताल की पानी की व्यवस्था को देखा। उन्होंने वहां लगे बैडों का भी निरीक्षण किया। मेलाधिकारी ने पन्तदीप दीप में रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं पर सन्तोष व्यक्त किया।

 


हरिद्वार कुंभ में रेल परिवहन से यात्रा करने वालों के लिए आरपी की ओर से महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत मेला में रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन के परिसर में केवल 2 घंटे पूर्व की प्रवेश की अनुमति होगी। हरिद्वार स्टेशन के अलावा नजदीकी रेलवे स्टेशनों ज्वालापुर, मोतीचूर, रायवाला व ऋषिकेश में भी बोर्डिंग का विकल्प दिया गया है। रेल से यात्रा करने के लिए www.kumbhpolice2021.com पर पंकरण के बाद जारी ई-पास, 72 घंटे से कम पुरानी कोविड-19 की आरटीपीसीआर विधि से प्राप्त नेगेटिव रिपोर्ट, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रारूप में सामान्य मेडिकल रिपोर्ट अनिवार्य है।

 


मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को एसएमजेएन पी कालेज में शौर्य दीवार पर पुष्पांजलि अर्पित कर जवानों को नमन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कालेज में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत के नवनिर्मित भवन एच ब्लॉक (स्मार्ट क्लास रूम) का लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि संत पूरे समाज को दिशा देने का काम करते हैं। महाकुंभ में अखाड़ा परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि कोविड से प्रभावित होने के दौरान भी मैं कुंभ के कार्यों की समीक्षा वर्चुअल रूप से करता रहा। और इससे स्वस्थ होते ही 06 अप्रैल को गंगा सभा व अखाड़ा परिषद की ओर से आयोजित गंगा पूजन करके महाकुंभ का विधिवत शुभारंभ किया।