सोमवार, 5 अप्रैल 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम और बचाव हेतु राज्य सरकार पूरी तरह तत्पर है। उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश देते हुये कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुये पूरे राज्य में अधिक से अधिक टेस्टिंग करायें तथा टीकाकरण की संख्या को और बढ़ायें। साथ ही उन्होंने कहा कि सार्वजनिक आयोजनों को कुछ दिनों के लिए स्थगित रखा जाय।
 
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि कोरोना से लोगों को नुकसान नहीं पहुंचे, इसके लिए अलर्ट और एक्टिव रहना होगा। साथ ही उन्होंने कोविड-19 के लिए तैयार किये गये अस्पतालों में पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया।
 
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि कोरोना के प्रति सभी सजग रहें और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें तथा मास्क का प्रयोग जरूर करें। सचेत रहेंगे तो कम से कम नुकसान होगा।
 
👉 शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के कर-कमलों द्वारा समस्तीपुर जिले में राजकीय उच्च विद्यालय शेरपुर, ढेपुरा एवं विद्यापति नगर में आदर्श आपदा राहत केंद्र के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय तथा सामुदायिक रसोईघर का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
 
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कोषांग के अधिकारियों तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉 कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु किशनगंज जिला प्रशासन तत्पर है। जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने महेशबथना स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया तथा इलाजरत संक्रमित मरीजों से उनका हालचाल जाना और दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली।
 
👉 जहानाबाद के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार के नेतृत्व में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और बचाव को लेकर जिले में नियमों के अनुपालन हेतु व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाया गया।
 
👉 दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा बैठक की हुई। इस मौके पर उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि टीकाकरण के राज्य औसत को देखते हुए जिले में प्रतिदिन कम से कम 11 हजार टीकाकरण होना चाहिए।
 
👉 मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि लक्ष्य के अनुरूप Covid-19 जांच करना सुनिश्चित करायें।
 
👉 सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने 6 सदस्यीय समिति के साथ बिहरा एवं पटोरी में NH-327E के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु स्थल का निरीक्षण किया तथा संबंधित विभाग और एजेंसी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।