रविवार, 4 अप्रैल 2021

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तरकाशी जिले के ग्राम नैताला (रैथल, भटवाङी और बारसू) में आयोजित मुख्यमंत्री त्वरित समाधान कार्यक्रम के तहत रात्रि चौपाल में वर्चुअल प्रतिभाग किया और ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। चौपाल में कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुईं। इन सभी शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 में फर् बिलों की शिकायत और नमामि गंगे में गङबङियों की शिकायत पर जिलाधिकारी को 10 दिन में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियों को बढाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत शनिवार को दूधाधारी चौक पर चल रहे राम चरित मानस कथा कार्यक्रम में सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए। वहां पर उन्होंने काष्णी महाराज, गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज, स्वामी ऋषिस्वरानंद आदि संतों से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर स्वामी गुरू शरणानन्द महाराज, महंत स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह सहित बड़ी संख्या में साधु-सन्त मौजूद रहे।

मेलाधिकारी दीपक रावत ने कनखल स्थित आश्रम में द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। मेलाधिकारी ने उन्हें मेला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। शंकराचार्य ने कुंभ की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा में विभागीय अधिकारियों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को शीघ्रता से और समय पर मिलना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जिन आंगनवाड़ी केंद्रों के अभी भवन नहीं बने हैं, उनके निर्माण कार्यों में ते लाने, भारत सरकार द्वारा आईसीडीएस के अंतर्गत दिए जाने वाले बजट का शत-प्रतिशत सदुपयोग करने और टेक होम राशन का समय पर वितरण करने के निर्देश दिए। बैठक में वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री   रेखा आर्य राज्यमंत्री - स्वतंत्र प्रभार ,निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग एचसी सेमवाल एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
 
हरिद्वार कुंभ में आगामी 12, 14 और 27 अप्रैल को शाही स्नान की लाइव कवरेज की जायेगी। इसके अलावा मेला क्षेत्र में कुछ चिन्हित स्थानों पर बड़ी–बड़ी एलईडी स्क्रीन के जरिए कुंभ की सव झलकियां दिखाई जाएंगी। यह अहम जिम्मेदारी दूरदर्शन को सौंपी गई है। इस संबंध में हरिद्वार स्थित सीसीआर टॉवर में शनिवार महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान, आई मेला संजय गुंजियाल और दूरदर्शन के उच्च अधिकारियों के बीच बैठक हुई। इस
 
अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने दूरदर्शन की टीम को कुंभ कवरेज के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने शाही स्नान की कवरेज के लिए दूरदर्शन को जरूरी सुविधा मुहैया कराने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। बैठक में ड्रोन से कवरेज का ट्रायल करने पर भी विचार किया गया। सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने कुंभ मेला नोडल अधिकारी (मीडिया) मनोज वास्तव को निर्देश दिए कि दूरदर्शन को मीडिया सेंटर और चयनित स्थानों पर हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाए। दूरदर्शन अधिकारियों ने बताया कि आगामी तीन शाही स्नानों के दौरान 7 घंटे का लाइव प्रसारण किया जाएगा।