शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिग में प्रतिभाग करने के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए आरटीपीसीआर टेस्टिंग बढाने के साथ ही ट्रेसिंग, माइक्रो कन्टेनमेंट जोन और सर्विलांस पर और अधिक गम्भीरता से काम करने के निर्देश दिए हैं। वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डेथ रेट को कम करने के लिए क्लीनिकल केयर और ट्रीटमेंट को सर्वोच्च प्राथमिकता से लिया जाए। कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में कोविड-19 पर काफी हद तक नियंत्रण कर लिया गया था। लेकिन अब फिर से मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन कराने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाए जाएं। उन्होंने मानकों में आ रहे लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।


नीलधारा शंकराचार्य नगर स्थित छावनी में प्रवेश के लिए जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के भक्तों की ओर से प्रवेश मंगल यात्रा निकाली गई। यात्रा परशुराम चौक से प्रारंभ हुई। यात्रा का शहर में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। यात्रा में शामिल झांकिया आकर्षण का केंद्र रही। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती अगले कुछ दिनों तक नीलधारा स्थित नगर में प्रवास करेंगे।

 

मुख्यमंत्री ने घनसाली विधानसभा क विधायक शक्ति लाल शाह के पैतृक गांव हुलानाखाल में आयोजित राम कथा आनंद महोत्सव में प्रतिभाग किया। यहां उन्होंने शक्तिलाल शाह के स्वर्गीय माता-पिता की आत्मिक शांति के लिए ईश्वर से कामना की। मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विधायक द्वारा सौंपे गए 26 सूत्रीय मांग पत्र पर कहा कि जनहितों को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। क्षेत्र में सिंचाई नहरों के निर्माण के साथ ही सड़क, विद्युत व पेयजल की मांग भी पूरी की जाएगी।


मुख्यमंत्री ने आज नंदप्रयाग घाट क्षेत्र की सड़क को डेढ़ लेन करने की घोषणा की है। इस पर त्वरित कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री ने वित्त, नियोजन व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता की इस मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक मुन्नी देवी शाह ने उन्हें पूरी वस्तुस्थिति के साथ ही क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि जन समस्याओं को लेकर सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग को डेढ़ लेन करने की ग्रामीणों की मांग जायज है। इस पर कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं।

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने गुरूवार को राजभवन में भारतीय रेडक्राॅस समिति की राज्य शाखा की बैठक की। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश में रेडक्राॅस की कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतर करने की जरूरत पर बल दिया। साथ ही उन्होंने रेडक्राॅस सदस्यता अभियान में ते लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने ने कहा कि रेडक्राॅस की मुख्य शक्ति उसके स्वयंसेवक हैं, इसलिए रेडक्राॅस से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए। जनपदों में रेडक्राॅस की नियमित बैठकें न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को प्रतिमाह तथा सभी जिलाधिकारियों को प्रति तीन माह में बैठक करने के भी निर्देश दिए।