संवाददाता : पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व मनाने के संबंध में उच्च स्तरीय समिति की बैठक हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेक संवाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों से अपील करते हुये कहा कि कोरोना से बचाव हेतु राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। सभी लोगों के सजग एवं सचेत रहने से ही कोरोना से मुक्ति पायी जा सकती है, इसलिए अपने और अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये लगातार सतर्क रहना है। साथ ही उन्होंने कहा कि सचेत और सतर्क रहें तभी स्वस्थ रहेंगे। खुद सतर्कता बरतने के साथ-साथ समाज के अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना है। कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करना है। उन्हें पूरा विश्वास है कि सबके सहयोग से इस वैश्विक महामारी से निपटने में जरूर कामयाब होंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का उपयोग जरूरी है। घर से बाहर निकलने की स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। साथ ही उन्होंने कहा की 45 वर्ष तथा इससे अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका अवश्य लगवाना चाहिए। खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ या अन्य लक्षण होने पर कोरोना जांच अवश्य कराएं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर महात्मा गांधी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर फोर लेन पुल और 8 लेन पहुंच पथ का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सितंबर, 2024 में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा और आम लोगों के लिए इसे खोल दिया जाएगा। मालूम हो कि पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने निर्माण कार्य शुरू करने के लिए महानिदेशक (सड़क विकास) सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्रालय, भारत सरकार को पत्र भेजकर अनुरोध किया था।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने गया में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण करते हुए भर्ती मरीजों की स्थिति, इलाज, दवा एवं खान-पान इत्यादि के संबंध में चिकित्सकों, भर्ती मरीजों तथा उनके परिजनों से जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर उन्होंने मरीजों का स्वास्थ्य बुलेटिन नियमित रूप से जारी करने का निर्देश दिया।
नवादा के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में अंतर विभागीय जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। इस अवसर पर उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण एवं टेस्टिंग कार्य में प्रगति लाने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय के भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन का निरीक्षण किया तथा आमजनों को मास्क के प्रयोग के लिए प्रेरित किया।
अरवल की जिला पदाधिकारी सु जे. प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने हेतु समीक्षा बैठक की गई। इसकी रोकथाम एवं बचाव को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
नालंदा के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बिहारशरीफ आयोजना क्षेत्र के मास्टरप्लान से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी। इसका मास्टर प्लान तैयार करने का कार्य डी.डी.एफ. कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली के द्वारा किया जाना है।
अररिया के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी के संबंध में कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित आत्मन हॉल में बैठक की गई। इस मौके पर उन्होंने निर्धारित समय सीमा के अंदर बेहतर तैयारी करने हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
जहानाबाद के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने मत्स्य पालन में नवप्रवर्तन एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने हेतु बायो फ्लॉक तकनीक का उद्घाटन किया। मत्स्य उत्पादन योजना के अंतर्गत टेहटा, मखदुमपुर के लाभुक राजेश कुमार द्वारा बायो फ्लॉक तकनीक शुरू किया गया है।
समस्तीपुर के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला चाइल्डलाइन सलाहकार परिषद की समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग को बाल यौन शोषण के मामलों की अद्यतन जानकारी लेने और न्यायालय व्यवस्था के सहयोग से आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।