मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड एक झलक मेंउत्तराखंड की प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री ने जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड चंबा के ग्राम चोपड़ियाल में मुख्यमंत्री त्वरित समाधान कार्यक्रम के तहत आयोजित रात्रि चौपाल में वर्चुअल प्रतिभाग किया। इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया और शेष समस्याओं का समाधान शीघ्र करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं स्वसहायता समूह और समितियां बनाकर स्वरोजगार प्राप्त करें और इस दिशा में जन जागरूकता लाएं। उन्होंने कहा कि हमने इसी उद्देश्य से चौपाल का आयोजन किया है। सरकार जनता के हित के लिए कई योजनाएं चला रही हैं, जिनका सभी लाभ ले सकते हैं। कार्यक्रम में डीएम ईवा आशीष वास्तव, सभी जिला स्तरीय अधिकारी तथा स्थानीय और आसपास के ग्रामीण मौजूद थे।



मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में वनाग्नि के प्रकोप को कम करने के लिए राज्य सरकार पूरी गम्भीरता से प्रयास कर रही है। इसके लिए हर जरूरी और उपलब्ध संसाधन का उपयोग किया जा रहा है। भारत सरकार ने वायु सेना के हेलीकाप्टर उपलब्ध कराए हैं। सोमवार एक एमआई-17 हेलीकाप्टर का उपयोग किया गया। गढ़वाल में सोमवार टिहरी जनपद अन्तर्गत नरेन्द्रनगर वन प्रभाग की नरेन्द्रनगर रेंज में वनाग्नि को बुझाने का कार्य किया गया। मुख्यमंत्री ने मांग किए जाने पर प्राथमिकता से तत्काल एमआई-17 हेलीकाप्टर उपलब्ध कराए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। प्रारम्भिक तैयारियों के पूर्ण होने के उपरान्त प्रातः 10ः00 बजे एयर ऑपरेशन प्रारम्भ किया गया, जिसमें प्रारम्भिंक रैकी कार्य प्रभावित क्षेत्रोें के ऊपर दो बार किया गया। तद्पश्चात कोटी काॅलोनी, टिहरी झील से 5,000 लीटर की बकेट में पानी भरकर वनाग्नि से प्रभावित जंगलों में पानी का 04 सोर्टियों के माध्यम से दो बार 10,000 लीटर पानी का छिड़काव कर वनाग्नि को नियंत्रित किया गया। इस सम्पूर्ण ऑपरेशन में वायु सेना के साथ ही उत्तराखण्ड सरकार के विभिन्न महकमों यथा-वन विभाग, सिविल एविएशेन विभाग, जिला प्रशासन, एवं स्थानीय स्टाफों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।


मेलाधिकारी दीपक रावत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला जनमेजय खण्डूरी ने शनिवार को नारसन बार्डर का औचक निरीक्षण किया। मेलाधिकारी ने नारसन बाॅर्डर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की नमामि बंसल से बसों और नि बसों व अन्य वाहनों से आने वाले यात्रियों के पंकरण, आरटीपीसीआर जांच, कोविड निगेटिव रिपोर्ट और मेडिकल सर्टिफिकेट आदि की जांच की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने ऐसे लोग जिनके पास 72 घंटे के भीतर की निगेटिव रिपोर्ट नहीं है उनकी जांच कराने या फिर उन्हें वापस भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां पर शौचालयों, पीने के पानी, साफ-सफाई आदि की भी जानकारी ली।



मुख्यमंत्री ने सोमवार इंटिग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेशन प्लेटफाॅर्म के लाॅन्चिंग कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आईएचआईपी को लाॅन्च किया। आईएचआईपी पोर्टल के अंतर्गत अभी 33 तरह की बीमारियों को जोड़ा गया है। इस पोर्टल के माध्यम से विभिन्न प्रकार की बीमारियों की क्षेत्रवार ऑनलाइन रिपोर्टिंग होगी। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की दृष्टि से यह देश में एक ऐतिहासिक कदम है। प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के संकल्प की दिशा में स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आईएचआईपी के शुभारंभ होने से विभिन्न प्रकार की बीमारियों को जल्द नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आईएचआईपी के क्रियान्वयन के लिए राज्य में 1282 टेबलेट उपलब्ध करवाए गए हैं और एएनएम, आशा और लेब टेक्निशियनों को प्रशिक्षण दिया गया है। इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री, भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण आदि उपस्थित थे।



गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने सोमवार को सीसीआर से हरकी पैड़ी तक निरीक्षण किया। उन्होंने हरकी पैड़ी पर बन रहे गेट का निर्माण अतिशीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने सुभाष घाट पर लगे चेंजिंग रूम को टेंट लगाकर कवर करने के साथ ही भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में साफ सफाई के भी निर्देश दिए।