शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर अब बिहार के सभी थानों में Police Passport Verification के लिए एक-एक टैब दिये जाएंगे...

संवाददाता : पटना बिहार


बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें :



      मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर अब बिहार के सभी थानों में Police Passport Verification के लिए एक-एक टैब दिये जाएंगे। इसी कड़ी में पुलिस मुख्यालय में अपर मुख्य सचिव (गृह) और पुलिस महानिदेशक के द्वारा MPassport app का लोकार्पण किया गया है। इस प्रणाली के तहत पारपत्र सत्यापन सुगम और अधिक तेजी से कराया जा सकेगा। पूरे बिहार के लिए 1308 टैब क्रय किये गये हैं। उनके इस्तेमाल के हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

 



मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सभी मेडिकल कॉलेजों के लिए डेडिकेटेड नियंत्रण कक्ष है। प्रत्येक जिले के लिए टॉल फ्री और हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति यदि अपना टेस्ट कराना चाहे या अपने हेल्थ स्टेटस के विषय में बताना चाहे तो वह नियमित रूप से फोन करके परामर्श ले सके।

 



वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरोना टेस्टिंग की संख्या लगातार बढ़ायी जा रही है। आज की तारीख में बिहार की रिकवरी रेट 91.61 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से 10 प्रतिशत से अधिक है।

 



रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष ध्यान है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 05 लाख 60 हजार 764 योजनाओं के अंतर्गत 15 करोड़ 85 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।

 



सरकार द्वारा 1 सितम्बर से लागू अनलॉक-4 के तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 405 वाहन जब्त किये गये हैं और 11 लाख 68 हजार 800 रुपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है। इस दौरान कोई कांड दर्ज नहीं किया गया है और किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है।

 



पटना जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के सफल एवं सुचारू सम्पादन सुनिश्चित कराने हेतु सभी निर्वाची पदाधिकारी, कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी के साथ हिंदी भवन सभागार में बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारी को आयोग की मार्गदर्शिका के परिप्रेक्ष्य में विधानसभा स्तर पर कार्य योजना तैयार करने तथा उसी के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया।

 



जहानाबाद जिला पदाधिकारी ने सरकार की सात निश्चय योजना, जल-जीवन-हरियाली अभियान, मनरेगा, डी.आर.सी.सी. कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की। जिला पदाधिकारी ने सात निश्चय योजना की प्रगति के कार्यों के लिए प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही निर्देश दिया है कि शेष बचे घरों में शीघ्र नल का जल के लिए कनेक्शन उपलब्ध कराएं।

 



नवादा जिला पदाधिकारी ने महिला एवं बाल विकास विभाग के पोषण अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय अभिसरण कार्य योजना तैयार करने हेतु समीक्षा बैठक की । उन्होंने अभिसरण कार्य योजना के मुख्य बिन्दुओं तथा नवाचार पर चर्चा की । आंगनबाडी केंद्रों की आवश्यकताओं तथा समस्याओं के निदान हेतु सुझावात्मक गतिविधियों को कार्य योजना में सम्मिलित किया गया।

 


 



मुंगेर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आसन्न विधानसभा निर्वाचन-2020 को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक की। कोविड-19, मतदान केंद्र का सत्यापन, बूथों पर बुनियादी सुविधाएं, प्रखण्ड स्तर पर स्वीप कार्यक्रम की रणनीति आदि बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सााथ ही निर्भीक और भयमुक्त मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

 



पूर्णिया जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गरीब कल्याण रोजगार अभियान की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को ससमय कार्य पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया।

 



गया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 को लेकर नामांकन कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मियों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बताया गया कि अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र की जांच निर्वाची पदाधिकारी द्वारा भली-भांति करने, अभ्यर्थी द्वारा फॉर्म 26 पूरी तरह भरे होने तथा नामांकन के पश्चात शपथ लेना अनिवार्य है।

 



मधेपुरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता हेतु EVM/VVPAT प्रदर्शन सह जागरूकता स्थाई केन्द्र का उद्घाटन फीता काटकर किया । यह केन्द्र समाहरणालय परिसर में स्थापित किया गया है। मतदाता इस केन्द्र पर आकर EVM/VVPAT की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग ले पाएंगे।