शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019

अविष्कार को जन्म देते हैं नए विचार - मंत्री डॉ. चौधरी

संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश


                   स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि बच्चों के नए विचार हमेशा अविष्कार को जन्म देते हैं। इसके लिए जरूरी है कि बच्चों को उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के समुचित अवसर उपलब्ध करवाये जायें। अभिभावक और शिक्षक, दोनों ही बच्चे की रूचि को पहनाकर उसे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। डॉ. चौधरी सांची में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।



डॉ. चौधरी ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में बच्चे प्रतिभाशाली हैं और उनमें आगे बढ़ने की ललक है। उनकी प्रतिभा को पहचानकर उन्हें अवसर उपलब्ध कराने होंगे। प्रदर्शनी में बच्चों ने आकर्षक और वर्तमान तथा भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए मॉडल प्रदर्शित किए हैं। सांची में इस प्रदर्शनी के आयोजन से रायसेन तथा विदिशा क्षेत्र के बच्चों को भी यह प्रदर्शनी देखने का अवसर मिला और निश्चित ही वह इससे प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखकर हमें कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिक तरीके से न्यूनतम लागत में अधिकतम उत्पादन के लिये नई-नई खोज करनी चाहिए।


स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. चौधरी ने प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा प्रदर्शित मॉडल देखे और उन्हें सराहा। डॉ. चौधरी ने प्रदर्शनी में चयनित मॉडलों और संगोष्ठियों, वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए।