रविवार, 28 अप्रैल 2019

सेल में नंबर एक पर पहुंची बीएसएल...

संवाददाता : नई दिल्ली 



            स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) मुख्यालय द्वारा सभी कंपनी को दिए गए कैश कलेक्शन में मार्च माह में बोकारो इस्पात संयंत्र सेल की सभी इकाई में पहले पायदान पर पहुंच गई है। मुख्यालय द्वारा तय लक्ष्य लगभग 75 सौ करोड़ की राशि में सिर्फ बीएसएल ने उत्पादित सामग्री की खरीद-बिक्री कर 1702.09 सौ करोड़ रुपये का नकद संग्रह अर्जित किया है, जो कि मार्च माह में सेल के सभी इकाई के नगद संग्रह से सबसे ज्यादा है। बोकारो इस्पात संयंत्र के उत्पादित सामग्री का खुले बाजार में बढ़ रहे मांग की आवश्यक्ता सेल कंपनी को मंदी के दौर से बाहर निकालने का पूरी तरह से संकेत दे रही है।


संभावना जताई जा रही है कि सेल के विभिन्न इकाई में बेहतर कैश कलेक्शन व उत्पादन को देखते हुए इस बार प्रबंधन संयंत्रकर्मियों के लंबित पड़े लीव इनकैशमेंट योजना व डिप्लोमाधरियों के पदनाम को लेकर 10 अप्रैल को होनेवाली बोर्ड मीटिंग में हरी झंडी देने पर विचार कर सकती है। सेल अध्यक्ष अनिल कुमार चैधरी कंपनी के उत्पादन-उत्पादकता के साथ इस्पात उद्योग को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ावा देने के लिए अपने स्तर से कार्य योजना तैयार की है।


बतौर कंपनी में चेयरमैन का कार्यभार संभालते ही उन्होंने सेल के इस्पात के मूल्य में बढ़ोतरी कर दी है। इससे भी सेल का नकदी संग्रहण बढ़ा है। इसमें बोकारो स्टील के सीईओ पीके ¨सह के कुशल नेतृत्व की भागीदारी को भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 27 मार्च को बीएसएल के हॉट स्ट्रीप मिल ने तय लक्ष्य के अनुरूप वार्षिक उत्पादन के रिकॉर्ड को पार कर प्राप्त कर सेल को घाटे से पाटने की संभावना को और भी प्रबल कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि इस वार्षिक वित्तीय वर्ष में सेल कंपनी को लगभग ढ़ाई सौ करोड़ का शुद्ध लाभ होने की पूरी संभावना है।