मंगलवार, 7 मई 2019

बंगाल में वोटिंग के दौरान भाजपा उम्मीदवार पर हुआ हमला...

आशुतोष ममगाई  : देहरादून उत्तराखंड 



          2019 के लोकसभा चुनाव के चलते पश्चिम बंगाल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। आज सुबह वोटिंग शुरू होने के साथ-साथ हिंसा की खबरें भी आने लगीं हैं। सुबह मतदान शान्ति के शुरू हुआ था और इसके कुछ ही देर बाद बैरकपुर से भाजपा के उम्मीदवार अर्जुन सिंह पर हमला हो गया, वे काफी जख्मी भी हुए हैं। आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्तओं ने वोटिंग शुरू होने के बाद इस हमले को अंजाम दिया है। जिसके बाद मतदान प्रभावित हुआ है। हावड़ा के एक पोलिंग सेंटर पर भी इसी प्रकार की हिंसा की खबर है।


बैरकपुर के एक बूथ पर भाजपा के पोलिंग एजेंट को हटा दिया गया था, इस पर पोलिंग एजेंट की मां ने भी अपनी प्रतिक्रिया दिखाई। इसकी जानकारी लगने के बाद भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह मतदान केंद्र पहुंचे, जहां वे भी जवानों से उलझते दिखे। अर्जुन सिंह के बूथ पर पहुंचते ही हंगामा हो गया। अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि इसी दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया जिसमें उन्हें चोट भी आई है। बीच बचाव के लिये आई पुलिस और केंद्रीय बल के जवानों के साथ भी लोगों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी। अर्जुन सिंह ने टीएमसी के लोगों पर वोटरों को डराने-धमकाने का आरोप भी लगाया है।


मोहनपुर इलाके में टीएमसी कार्यकर्ता मेरे ऊपर हमला करते हुए मुझेपोलिंग बूथ से बाहर खींच लाए। वोटर्स को धमकाया जा रहा है। मुझे चोट आई है। सुरक्षा उपायों पर सवाल उठाते हुए अर्जुन सिंह ने कहा कि केंद्रीय बल के जवान शराब के नशे में हैं। 


टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी पर ही गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। टीएमसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था, तभी बीजेपी प्रत्याशी आए और हंगामा करने लगे। इसके कारण मतदान प्रभावित हुआ, फिलहाल, मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों के जवानों ने दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को हटा दिया है।