मंगलवार, 7 मई 2019

इंग्लैंड विश्व कप 2019 में 10 टीमो का एलान...

संवाददाता : नई दिल्ली 



         2019 इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए सबसे आखिरी में वेस्टइंडीज की टीम का एलान हुआ। इससे पहले सभी नौ देश अपनी टीम का एलान कर चुके थे। सबसे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी वनडे विश्व कप टीम का एलान किया था और इसके बाद सभी देशों ने धीरे-धीरे अपनी टीम घोषित कर दी। वैसे टीम में फेरबदल करने का वक्त 23 मई तक है। यानी 23 मई तक कोई भी देश अपनी टीम में बदलाव कर सकता हैलेकिन इसके बाद किसी तरह का बदलाव करने के लिए आइसीसी की अनुमति लेनी होगी। वैसे तो सभी देश लगभग इन्हीं खिलाड़ियों को विश्व कप में मैदान पर उतारेंगे लेकिन इस बात की भी संभावना है कि किसी देश की टीम में एकाध बदलाव देखने को मिल जाए।


वैसे इंग्लैंड की बात करें तो इस टीम ने अभी अपनी प्रारंभिक 15 खिलाड़ियों की सूची जारी की है। इंग्लैंड को विश्व कप से ठीक पहले पाकिस्तान के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज और फिर एक टी20 मैच खेलना है। इंग्लैंड इस सीरीज के जरिए अपने खिलाड़ियों को परखना चाहता है इस वजह से हो सकता है कि वो अपनी टीम में कुछ बदलाव करे। अन्य देशों की बात करें तो ऐसा लगता नहीं हैकि कोई अपनी टीम में बदलाव करेगा जब तक कोई खिलाड़ी इंजर्ड ना हो जाए।


अब आइए एक नजर डालते हैंसभी देशों की विश्व कप वनडे टीमों पर- भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड,, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, इस बार विश्व कप में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें से 45 लीग मुकाबले होंगे। इस बार टूर्नामेंट में सभी मैच राउंड रॉबिन प्रारूप के तहत खेले जाएंगे और सभी दस टीमों को एक-दूसरे से मैच खेलना होगा। लीग मैचों के बाद अंक के आधार पर शुरुआत की चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी और इनमें से दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी।