रविवार, 28 जुलाई 2019

भगवान महादेव, प्रदेश को समृद्ध बनायें : पी.सी. शर्मा

संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश


         आध्यात्म एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री पी.सी. शर्मा और पशुपालन मंत्री श्री लखन सिंह यादव ने आज स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ हबीबगंज रेलवे स्टेशन से मुख्यमंत्री तीर्थ योजना अंतर्गत रामेश्वरम् धाम जाने वाली स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि सावन के इस पवित्र माह में प्रदेशवासियों के दर्शन करने पर भगवान महादेव प्रदेश को सुखी और समृद्ध बनायेंगे। 



रामेश्वरम् धाम के लिये स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मंत्री शर्मा ने ट्रेन को रवाना करने के पूर्व ट्रेन की बोगियों में जाकर श्रद्धालुओं का पुष्पहारों से सम्मान किया। उन्होंने स्वागत और अभिनंदन के साथ सभी श्रद्धालुओं को सुखद एवं मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने कुंभ मेले में प्रदेश के विभिन्न शहरों से छह स्पेशल ट्रेन श्रद्धालुओं के लिए रवाना की थी। श्रावण माह में रामेश्वरम् धाम के दर्शन के लिये 13 सौ श्रद्धालुओं को 20 बोगियों के द्वारा रवाना किया है। मंत्री शर्मा ने कहा कि सरकार इसी प्रकार भोपाल के अतिरिक्त इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर से भी श्रद्धालुओं के लिये विभिन्न धार्मिक स्थलों में पुण्य लाभ के लिए स्पेशल ट्रेन चलायेगी। उन्होंने बताया कि रामेश्वरम् जाने वाली ट्रेन में सात सौ श्रद्धालु भोपाल से और 150-150 श्रद्धालु रायसेन, होशंगाबाद, बैतुल और शाजापुर से शामिल होंगे। 

इस अवसर पर पूर्व नगर निगम सभापति कैलाश मिश्रा, ईश्वर सिंह चौहान, पार्षद गुड्डू चौहान, मोनू सक्सेना, संतोष कंसाना एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।