सोमवार, 19 अगस्त 2019

रैन बसेरों में महफ़िल ए मुशायरा के माध्यम से मनाया आजादी का जश्न...

संवाददाता: नई दिल्ली 


      उत्तरी दिल्ली के तिलक नगर इलाके मे रैन बसेरों मे जश्ने आजादी के मौके पर महफ़िल ए मुशायरा सौफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी, दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड  व् उर्दू अकादमी दिल्ली सरकार ने मिलकर किया। जिसमें तिलक नगर विधायक जरनैल सिंह मुख्य अतिथि मौजूद रहे। यह पहला मौका है जब उर्दू अकादमी के साथ मिलकर रैन बसेरों मे कोई मुशायरे का आयोजन किया गया। यह मुशायरा 73 वे स्वतंत्रता दिवस के मोके पर आजादी का जश्न मानने के लिए किया गया। इस प्रोग्राम  की सबसे अच्छी बात ये थी कि सुनने वाले लोगों में सभी बेघर थे जिन्होंने इस मुशायरे का भरपूर आनंद लिया।



संस्था के अध्यक्ष सुहैल सैफी ने कहा कि रैन बसेरों मे सोने वाले लोगो के साथ कोई इस तरह के प्रोग्राम पूरी दिल्ली मे नहीं करता है, जबकि इनके साथ सभी त्यौहार, राष्ट्रीय त्यौहार की ख़ुशी साथ मिलकर माननी चाहिए। हमारी संस्था ये मानती है कि सिर्फ हिंदुस्तानी होना ही काफी है। खुशियां बांटने के लिए अमीर गरीब, छोटा बड़ा होना जरूरी नहीं है। हमने रैन बसेरों के माहौल को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। सभी के साथ भाईचारा व् सदभाव के साथ उन्हें घर जैसा माहोल दिया जाता है और हमेशा  यही कोशिश रहती है कि बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।