शनिवार, 2 नवंबर 2019

झारखण्ड के नौनिहालों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना व महिला सशक्तिकरण सरकार का लक्ष्य : रघुवर दास

संवाददाता : रांची  झारखंड


      झारखंड के नौनिहाल हष्ट पुष्ट हों, उन्हें पौष्टिक भोजन मिले यह राज्य सरकार का लक्ष्य है। साथ ही महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण हो। इस निमित्त अब आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू ईट की आपूर्ति सखी मंडल की बहने करेंगी। इसका शुभारंभ आज खूंटपानी से हो रहा है। आनेवाले दिनों में पूरे राज्य में यह व्यवस्था लागू की जाएगी। इससे पूर्व रेडी टू ईट की आपूर्ति दिल्ली की एक कंपनी द्वारा किया जाता था। अब सखी मंडल की बहनें इसकी आपूर्ति करेंगी और 500 करोड़ रुपये हमारे झारखंड में ही रहेगा। जो नारी सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगा। ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पश्चिमी सिंहभूम के खूंटपानी प्रखंड स्थित कुम्हार टोला में आयोजित जन चौपाल में कही।



400 बच्चों को देंगे मेडिकल व इंजीनियरिंग की कोचिंग


मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के 400 बच्चों को चिन्हित कर उन्हें मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग दी जाएगी। ताकि झारखंड के आदिवासी, दलित और वंचित समाज के बच्चे भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रोजगार से जुड़ सकें। कोल्हान के सभी प्रखंड में कौशल विकास केंद्र खोलने की योजना है। युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से आच्छादित करना है। मैंने भी मजदूरी की है और गरीबी क्या होती है इसका मुझे अनुभव है। आज केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाएं गरीबों के लिए है। सरकार की सोच गरीबों की जिंदगी में बदलाव लाना है। आने वाले दिनों में राज्य के सभी बीपीएल कार्ड धारी परिवार में से एक व्यक्ति को रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है।


इस अवसर पर उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा, जिला परिषद अध्यक्षा लालमुनी पूर्ती, उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं जिले के वरीय पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, जवाहर वानरा- पूर्व विधायक उपस्थित थे।



  • यह भी हुआ खूंटपानी में...

  • जन चौपाल में मुख्यमंत्री ने सभी की बातों को सुना और उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान किया

  • मुख्यमंत्री के कुम्हारलोटा आगमन पर सर्वप्रथम ग्राम भ्रमण के साथ विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया। ग्राम भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा ग्रामीण लाभार्थियों से बात की।

  • स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित टेक होम राशन सांकेतिक रूप से प्राप्त करने वाले 3 लाभुक कुंती गोप, शीलवती जारीका, जानवी जारीका

  • उज्ज्वला योजना के तहत 3 आंगनवाड़ी केंद्रों को गैस चूल्हा का वितरण।

  • खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत कुम्हारलोटा गांव में जन चौपाल कार्यक्रम के तहत झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के कर कमलों से किया गया विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास

  • मॉडल आंगनबाडी कुम्हारलोटा का उद्घाटन।

  • केसा लेकाई के सोंगा जारिका के खेत के आड़ में चेक डैम निर्माण का शिलान्यास।

  • कुम्हारलोटा के लोटा नाला पुलिया का शिलान्यास।

  • कुम्हारलोटा के लोटा नाला पर स्नान घाट का शिलान्यास।

  • आदर्श मध्य विद्यालय कुम्हारलोटा मैदान का गैलरी का शिलान्यास।

  • कुम्हारलोटा में 14वें वित्त से पेवर ब्लॉक एवं जल मीनार का उद्घाटन।

  • सामुदायिक शौचालय भवन का शिलान्यास।

  • आदिवासी समिति के द्वारा तीन बकरी शेड योजना का शिलान्यास।

  • आदिवासी विकास समिति के द्वारा तालाब का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास।

  • कुम्हारलोटा में चौपाल हेतु चबूतरा सेड का शिलान्यास।