बुधवार, 27 नवंबर 2019

प्रदेश के राज्यकीय स्कूलों में पर प्राचार्योंं, टीजीटी, पीआरटी से मॉडल संस्कृति स्कूलों में नियुक्ति हेतू आवेदन आमंत्रित किए...

संवाददाता  : चंडीगढ़ हरियाणा 


      हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग ने  प्रदेश के राज्यकीय स्कूलों में नियमित आधार पर कार्यरत इच्छुक प्राचार्योंं, टीजीटी, पीआरटी  से मॉडल संस्कृति स्कूलों में नियुक्ति हेतू आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर, 2019 है।



इस सम्बध में जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार के मॉडल संस्कृति स्कूल अंगे्रजी माध्यम के सीनियर सेकेन्डरी स्कूल है। उन्होंने बताया कि आवेदनकत्र्ता हिन्दी, संस्कृत, पंजाबी इत्यादि भाषा के अलावा अंगे्रजी बोलने व पढ़ाने में निपुण  होना चाहिए।


उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदनकत्र्ता अपना आवेदन विभाग को ई-मेल पर भेज सकते हैं।  उन्होंने बताया कि अन्तिम तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। यदि प्राधिकृत अधिकारियों को आवेदन  में कोई कमी लगती है तो आवेदन को बिना कारण बताए विभाग को निरस्त करने का अधिकार होगा।


उन्होंने बताया कि मेवात काडर के अध्यापक अपना आवेदन जीएमएसएसएसएस, सरोली, मेवात में भेज सकते हैं।