बुधवार, 25 दिसंबर 2019

65 हजार झुग्गी परिवारों को सीएम की सौगात, मिला सर्टिफिकेट...

संवाददाता : नई दिल्ली 


      दिल्ली के 65  हजार झुग्गी परिवारों को सीएम अरविंद केजरीवाल ने नव वर्ष से पहले बड़ी सौगात दी है। मंगलवार को दिल्ली सरकार की तरफ से इन 65 हजार झुग्गी परिवार को सर्वे सर्टिफिकेट दिया गया।जिसके बाद अब कोई भी इनकी झुग्गियों को तोड़ नहीं सकेगा।  मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल ने अंबेडकर नगर में आयोजित सर्टिफिकेट वितरण समारोह में झुग्गी में रहने वालों को सर्टिफिकेट दिए। जिन्हें सर्टिफिकेट दिया गया है, उन्हें झुग्गी के पड़ोस में पक्का मकान बनाकर भी दिया जाएगा, तब तक झुग्गी को तोड़ा नहीं जाएगा।

 


 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शेष रह गए लोगों को भी सर्वे करा कर सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। अभी तक आपको झुग्गी के टूटने का डर लगा रहता था। अब इस सर्टिफिकेट के मिलने के बाद आपकी झुग्गी को कोई तोड़ नहीं सकता है। यह सर्टिफिकेट आपके लिए सुरक्षा कवच का काम करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के हर नागरिक को इज्जत की जिंदगी मिले, इसलिए सभी प्रयास कर रहा हूं।  दिल्ली के अंबेडकर नगर में शहरी विकास विभाग व दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड की तरफ से आयोजित सर्टिफिकेट वितरण समारोह में शहरी विकास मंत्री सतेंद्र जैन और विधायक अजय दत्त भी मौजूद रहे।

 

पूरी दिल्ली में बांटे सर्टिफिकेट  

 

समारोह में कुछ परिवारों को सर्टिफिकेट देने के बाद मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज पूरी दिल्ली के साथ देश वासियों और व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए बहुत ही खुशी का दिन है।आज दिल्ली के झुग्गी वासियों को उनके सर्टिफिकेट मिल रहे हैं। जिस तरह से यहां कार्यक्रम चल रहा है। इसी तरह पूरी दिल्ली में कार्यक्रम चल रहे हैं और जिन लोगों का सर्वे हो गया है, उनको यह सर्टिफिकेट बांटे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी सर्वे चल रहा है। काफी लोग अभी रहे गए हैं। उनका सर्वे चलता रहेगा और उन्हें सर्टिफिकेट देते रहेंगे। आज से हमने इसकी शुरूआत कर दी है। आज 65 हजार लोगों को सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं। अब यह सर्टिफिकेट मिलने के बाद आपकी झुग्गी कोई नहीं तोड़ सकता है। यह एक तरह से आपका सुरक्षा चक्र है।

 

मुझे पता है झुग्गी में रहने वालों का दर्द क्या होता है, कई बार बुल्डोजर के नीचे लेट बचाईं झुग्गियां:  अरविंद केजरीवाल

 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी बना कर राजनीति में आने से पहले और मुख्यमंत्री बनने से पहले, मैं एक एनजीओ के जरिए दिल्ली की झुग्गियों में काम करता था। कई महीने मैं खुद झुग्गियों में रहा हूं। मुझे पता है कि एक झुग्गी वाले को क्या तकलीफ होती है। किस तरह से झुग्गी वालों के सिर पर तलवार लटकती रहती है। उन्हें हमेशा डर लगा रहा है कि पता नहीं कब कोई आकर झुग्गी तोड़ देगा। हमेशा डर लगा रहता है कि कब डीडीए वाले और सरकारी अफसर बुल्डोजर लेकर आएंगे और झग्गियां तोड़ देंगे। जब मैं समाजसेवी एनजीओ के जरिए झुग्गियों में काम किया करता था, तब कई बार मैं खुद झुग्गी वालों को बचाने के लिए बुल्डोजर के नीचे लेटा हूं।

 

उन दिनों, मैने और मनीष सिसोदिया जी ने कई बार झुग्गियां टूटने से बचाई थी। उन दिनों मुूझे बहुत गुस्सा आता था कि सरकार में कैसे निर्दयी लोग बैठे हैं। इनको जरा सी भी दया नहीं आती है। इतने गरीब लोग हैं।बड़ी मुश्किल से एक आदमी अपनी झुग्गी बनाता है या किराए पर झुग्गी लेता है और यह लोग बुल्डोजर चला कर तोड़ देते हैं। तब मैने सोचा था कि अगर कभी भगवान ने मुझे मौका दिया, तो झुग्गी वालों को इज्जत की जिंदगी देंगे।

 

उन्हें पक्के मकान बना कर देंगे। मैं छोटा सा आदमी हूं। आज से 10 साल पहले कोई जानता नहीं था कि केजरीवाल कौन है। झुग्गी बस्तियों में काम किया करता था। यह तो पता नहीं कैसे उपर वाले की कृपा हुई। आप लोगों की कृपा हुई और एकदम से इस कुर्सी पर बैठा कर मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दे दी। जब से कुर्सी पर बैठा हूं। मेरी हमेशा से कोशिश रही है कि सरकार किस तरह से गरीबों के लिए सबसे ज्यादा काम करे।

 

दूसरी पार्टियां वोट मांगने झुग्गी बस्ती में आती रही हैं और बाद में बुल्डोजर भेजती रही हैं:  अरविंद केजरीवाल

 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 70 साल में पूरे देश में कोई ऐसी सरकार नहीं आई है, जिसने झुग्गी वालों के लिए काम किया हो। चाहे वह सरकार किसी भी पार्टी की रही हो। सभी वोट लेने के लिए झुग्गी वालों के पास आते हैं और जीतने के बाद झुग्गियां तोड़ने के लिए बुल्डोजर भेजते हैं। पहली बार एक सरकार आई है कि जिसने पिछले पांच साल में कोई भी झुग्गी तोड़ने नहीं दी। केंद्र सरकार वाले भी जहां झुग्गी तोड़ने पहुंचे, मैं मुख्यमंत्री होते हुए भी बुल्डोजर के सामने खडा हो गया।

 

पहली बार एक सरकार आई है, जिसने गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जन समूह से सवाल किया कि क्या आज तक कोई सरकार आई थी, जिसने सरकारी स्कूल ठीक किए। पहली बार एक सरकार आई है, जो गरीबों के बच्चों को अच्छी षिक्षा दे रही है। आपके परिवार का अच्छा इलाज कराने की कोशिश कर रही है। आपके लिए मोहल्ला क्लीनिक बना रही है। पूरी दिल्ली के अंदर अस्पताल बना रहे हैं। अस्पतालों में सारा इलाज इलाज मुफत कर दिया है। झुग्गियों के अंदर सड़कें और गलियां बना रही है। झुग्गी वालों को शुद्ध पानी दे रही है और फ्री में बिजली दे रही है।

 

हमारी सरकार झुग्गी में रहने वालों को दी इज्जत की जिंदगी, छोटा भाई देगा पक्का मकान 

 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे पता है कि झुग्गी में कोई मजबूरी व गरीबी में ही रहता है। पैसे होते को ग्रेटर कैलाश जैसे इलाके में बंगला ले लेते। हर आदमी की इच्छा होती है कि उसका भी एक सुंदर सा घर हो। आपके रिश्तेदार आते हैं, तो बताने में शर्म आती है कि आप झुग्गी में रहते हैं। आपके बच्चे काॅलेज जाते हैं, तो उन्हें अपने दोस्तों को बताने में शर्म आती है कि वे झुग्गी में रहते हैं। अब आपका यह छोटा भाई यह जिम्मेदारी लेता है कि आपको पक्का मकान बनवा कर दूंगा। आपको इज्जत की जिंदगी दूंगा। ऐसी जिंदगी दंगा कि आपको फक्र होगा। इससे पहले हमारी सरकार ने 5 हजार लोगों को शिफ्ट कर दिया। पटपड़गंज और कई इलाकों में झुग्गियां थी, उन लोगों को पक्के मकान बना कर दे दिए।

 

जैसे आज हमने सर्टिफिकेट दिए हैं, उसी तरह कार्यक्रम आयोजित कर हमने फ्लैट की चाभी उनके हाथों में दी थी। उनके आंखों में खुशी के आंसू थे। उन्होंने कहा कि इतनी इज्जत आज तक किसी ने नहीं दी। वे लोग खुद अपनी-अपनी झुग्गियां तोड कर अपने फलैट में गए। दो माह बाद मैं खुद उनके पास जाकर पूछा कि कोई दिक्कत तो नहीं है। अब वहां सब खुश हैं। उनको इज्जत की जिंदगी मिली है और अब आप लोगों को भी इज्जत की जिंदगी देंगे। आज सर्टिफिटेक मिल रहे