संवाददाता : शिमला हिमाचल
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हमीरपुर में राज्य स्तरीय हमीर उत्सव के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने उपायुक्त कार्यालय से शिव मंदिर तक निकाली गई शोभा यात्रा में भाग लिया और शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की।
मुख्यमंत्री ने हमीर उत्सव में विभिन्न सरकारी विभागों, बोर्डों और निगमों द्वारा प्रदर्शित प्रदर्शनियों का शुभारम्भ भी किया।
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, विधायक नरेन्द्र ठाकुर और कमलेश कुमारी, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, कौशल विकास निगम के समन्वयक नवीन शर्मा और ज़िला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।