सोमवार, 12 अप्रैल 2021

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

सोमवार को महाकुंभ के पहले शाही स्नान पर सभी 13 अखाड़े करेंगे मां गंगा में स्नान। इनमें सात सन्यासी अखाड़े, तीन बैरागी व तीन वैष्णव अखाड़े करेंगे हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर शाही स्नान।
 
1:- सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा अपने साथी आनंद के साथ अपनी छावनी से 8:30 बजे चलेगा और हर की पौड़ी पर पहुंचकर मां गंगा में स्नान करेंगे।
2 :-उसके बाद 9 बजे का समय जूना, अग्नि ,आवाहन और किन्नर अखाड़ा को स्नान के लिए दिया गया है । जूना अखाड़े से निकलकर हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड में स्नान करेगा।
3:- उसके बाद महानिर्वाणी अपने साथी अटल के साथ कनखल से हर की पौड़ी की ओर करेगा रुख समय 9 : 30।
4:- उसके बाद तीनों बैरागी अखाड़े निर्मोही अणी, दिगंबर अणी, निर्वाणी अणी 10:30 बजे हर की पैड़ी पहुंचेंगे।
5:-उसके बाद पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा 12:00 बजे अपने अखाड़े से हर की पौड़ी की ओर रुख करेगा।
6:- पंचायती नया उदासीन लगभग 2:30 बजे अपने अखाड़े की हर की पैड़ी की ओर रुख करेगा।
7:-आखिर में निर्मल अखाड़ा लगभग 3:00 के करीब अपने अखाड़े से हर की पैड़ी की ओर रूख करेगा।
 
 
 
मां गंगा को नदियों में सबसे पवित्र व पूजनीय माना जाता है। यही कारण है कि श्रद्धालु दूर-दूर से गंगा नदी में स्नान करने आते हैं। गंगा नदी में स्नान के अतिरिक्त जिस चीज को सबसे अधिक महत्व दिया जाता है, वह है आरती। गंगा आरती का दृश्य मात्र देखने से ही व्यक्ति भक्ति के रस में सराबोर हो जाता है। इसे देखने के लिए सिर्फ भारत से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं। यूं तो गंगा आरती हरिद्वार, ऋषिकेश, वाराणसी व प्रयाग आदि कई स्थानों पर होती है लेकिन हरिद्वार की हरि की पैड़ी में गंगा आरती करने और उसे देखने का अपना ही एक अलग आनंद है। खासकर, कुंभ के समय इसकी बात ही कुछ और है।
 
 
हरिद्वार महाकुंभ में नेपाल के राजा ज्ञानेन्द्र बीर बिक्रम शाह के आगमन पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत  ने स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने राजा साहब को प्रेषित संदेश में कहा कि देवभूमि उत्तराखंड और हरिद्वार कुंभ में आपका स्वागत है। आप साधु-संतों के सान्निध्य में गंगा स्नान कर कुंभ का पुण्य लाभ अर्जित करें।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के प्रतिनिधि के रूप में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने हरिद्वार जाकर राजा ज्ञानेन्द्र बीर बिक्रम शाह को पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया। राजा साहब ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
 
 
घर बैठे करिये महाकुम्भ के दर्शन,कुंभ मेले में स्नान के लिए अगर आप हरकी पैड़ी नहीं पहुंच पा रहे हैं तो मायूस मत होइये, दूरदर्शन नेशनल, उत्तराखंड दूरदर्शन और सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग उत्तराखंड कुंभ मेले के तीनों शाही स्नान 12, 14 व 27 अप्रैल का लाइव प्रसारण करेगा, जिसे विश्व भर के देशों में देखा जा सकेगा। इसके लिए दूरदर्शन के दिल्ली, उत्तराखंड, अहमदाबाद, रांची, लखनऊ समेत कई केन्द्रों से लगभग 200 कर्मी हरिद्वार पहुंच गए हैं। कुंभ क्षेत्र में तकरीबन 40 कैमरे लगाए गए हैं। सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक आप लाइव कुंभ मेला अपने टीवी पर देख सकते हैं। इस दौरान दर्शकों को अखाड़ों के प्रमुख संतों, नगर के गणमान्य नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओ से भी रू-ब-रू करवाया जायेगा। सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग उत्तराखंड अपने फेसबुक पेज Uttarakhand DIPR पर कुंभ मेले का लाइव प्रसारण करेगा।
 
 
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार को पलटन बाजार एवं परेड ग्राउण्ड में स्मार्ट सिटी के कार्यों का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीईओ स्मार्ट सिटी/जिलाधिकारी को सभी निर्माण कार्यों में ते से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण कार्यों से व्यापारियों और जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो व निर्माण से संबधित सभी कार्य रात्रि में किये जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि धूल की समस्या के समाधान के लिए कार्य स्थल पर पानी का छिड़काव किया जाए।