गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रूचिवर्धन मिश्र द्वारा भूमाफियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही...

संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश


      वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रूचिवर्धन मिश्र द्वारा भूमाफियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसके तारतम्य में पुलिस अक्षीक्षक जिला इंदौर (पूर्व) युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पूर्व) (जोन-02) श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान तथा नगर पलिस अधीक्षक अनुभाग खजराना एस.के.एस तोमर के मार्गदर्शन में  आरोपी थाना खजराना की गिरफ्त में।



महालक्ष्मी नगर भूखंड विकास समिति इंदौर आवेदक अरुण पिता राजेंद्र नाथ सक्सेना निवासी 186 श्रीनगर एक्सटेंशन इंदौर व अन्य द्वारा शिकायत आवेदन पत्र वरिष्ठ कार्यालय में प्रस्तुत किया की उनके द्वारा श्री देवी अहिल्या श्रमिक कामगार सहकारी संस्था मर्यादित इंदौर से भूखंड खरीदे थे। उक्त प्लॉटों पर असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा कर वैभव लक्ष्मी नगर कॉलोनी विकसित कर प्लाट अन्य को बेच दिए गए । 


शिकायत जांच पर से आरोपीगण रामकृष्ण तिरोले पिता चुन्नीलाल तिरोले निवासी 307/3 मालवीय नगर इंदौर, मनोज नागर, हेमंत यादव, राजेश राठौर, राकेश पांडे, दीनू चौहान, कमल सोलंकी व भारत रघुवंशी द्वारा साथ मिलकर उक्त प्लॉटों का सौदा कर रुपए प्राप्त किये तथा फर्जी नोटरी कर प्लाट बेच कर धोखाधड़ी की गई हैं।


उक्त पर से आरोपीगण रामकृष्ण तिरोले पिता चुन्नीलाल तिरोले निवासी 307/3 मालवीय नगर इंदौर, मनोज नागर, हेमंत यादव, राजेश राठौर, राकेश पांडे, दीनू चौहान, कमल सोलंकी व भारत रघुवंशी के विरुद्ध अपराध धारा 420,467, 468, 471,120 b, 34 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


दौराने विवेचना प्रकरण में मुखबिर सूचना पर से आरोपी रामकृष्ण पिता चुन्नीलाल तिरोले उम्र 50 साल निवासी साईं श्रद्धा पैलेस खजराना इंदौर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। तथा प्रकरण के अन्य आरोपी मनोज पिता रामचरण नागर उम्र 44 साल निवासी धीरज नगर इंदौर, राजेश पिता किशोर राठौर उम्र 42 साल निवासी कृष्ण बाग कॉलोनी इंदौर व हेमंत पिता अयोध्या यादव निवासी 2/2, नंदानगर इंदौर पूर्व से धारा 420 भादवी के प्रकरण में जिला जेल इंदौर में निरूद्ध थे, जिन्हें विधिवत माननीय न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर फॉर्मल गिरफ्तार किया गया। 


प्रकरण में शेष आरोपीयो की तलाश जारी है।


उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी खजराना प्रीतम सिंह ठाकुर, उपनिरीक्षक आनंद राय की सराहनीय भूमिका रही।