संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश
विजय दिवस 16 दिसंबर को भोपाल स्थित रवीन्द्र भवन में शाम 7 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। कवि सम्मेलन में डॉ. राहत इंदौरी, डॉ. कुमार विश्वास, डॉ. संपत सरल, डॉ. रास बिहारी गौड़, कर्नल वी.पी. सिंह, रमेश मुस्कान, कविता तिवारी और दिनेश बावरा राष्ट्र भक्ति सहित अपनी काव्य रचनाएँ प्रस्तुत करेंगे।
शौर्य स्मारक परिसर में राज्य स्तरीय विजय दिवस कार्यक्रम
मुख्यमंत्री कमल नाथ के मुख्य आतिथ्य में इस दिन सुबह 11 बजे भोपाल स्थित शौर्य स्मारक परिसर में राज्य-स्तरीय विजय दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। संस्कृतिमंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ और जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि सन 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारतीय सेना ने 16 दिसम्बर को पाकिस्तानी सेना पर विजय हासिल की थी। इस दिन के महत्व को चिरस्थायी बनाने के लिये विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।