शनिवार, 11 जनवरी 2020

दून अस्पताल को मुफ्त दी कैंसर की दवाएं...

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


      कालिका मंदिर समिति ने दून अस्पताल आने वाले गरीब कैंसर के मरीजों के लिए अस्पताल को 25 हजार रुपये की दवाएं दान दी है। समिति ने आगे भी और दवाएं देने का एलान किया। वहीं, अन्य सामाजिक लोगों से भी दवाएं अस्पताल को देने की अपील की है।शुक्रवार को इमरजेंसी में आयोजित दवा वितरण में दून अस्पताल में समिति के सेवादार भजन लाल हरिओम ने प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना, एमएस डा. केके टम्टा एवं डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री को दवाएं सौंपी।



अफसरों ने समिति का आभार जताया और अन्य लोगों को भी इनसे प्रेरणा लेने की बात कही। बता दें कि अस्पताल में कुछ दवाएं नहीं मिलती है, जो बाहर से मंगानी पड़ती है। यहां पर असिस्टेंट प्रोफेसर डा. ललित मोहन की देखरेख में बड़ी संख्या में कैंसर मरीजों की कीमोथैरेपी और दवाओं से इ लाज किया जा रहा है। वहीं, बाल रोग विशेषज्ञ डा. तन्वी खन्ना ने हाल ही में बच्चों के कैंसर का इलाज शुरू किया है।


इस दौरान फार्मेसी अधिकारी बीएस कलूडा, चीफ फार्मासिस्ट सुधा कुकरेती, चिकित्सा अधीक्षक सहायक केएल गौतम, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी केएल गौतम, पीआरओ संदीप राणा, छोटी सी दुनिया संस्था के संस्थापक विजय राज आदि मौजूद रहे।