गुरुवार, 9 जनवरी 2020

सभी अर्द्धनिर्मित आवासों को 31 जनवरी तक पूरा करने का दिया गया निर्देश...

संवाददाता : चाईबासा झारखंड 


      जिला समाहरणालय सभागार में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।इस समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन,अपर उपसमाहर्ता दिनेश यादव,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज़ अनवर सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक उपस्थित रहे।



समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक को 31 जनवरी तक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं डॉ.भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत सभी अर्द्धनिर्मित आवास को पूरा करने एवं वर्ष 2019-20 में प्राप्त लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।


बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा सभी प्रखंड कार्यालयों में प्रखंड समन्वयक एवं कंप्यूटर संचालक के रिक्त स्थानों पर नए लोगों को बहाल करने के लिए निर्देशित किया गया है,जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल क्रियान्वयन को बल मिलेगा ।