बुधवार, 1 जनवरी 2020

सीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों से की श्रृंखला से जुड़ने और सफल बनाने की अपील...

संवाददाता : पटना बिहार 


      19 जनवरी को बिहार में बनेगी मानव श्रृंखला, जल-जीवन-हरियाली है मानव श्रृंखला का थीम; सीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों से की श्रृंखला से जुड़ने और सफल बनाने की अपील। 



इसके साथ ही हरियाली,नशामुक्त और दहेज उन्मूलन को लेकर 19 जनवरी को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनेगी जिसमें कुल 19.44 करोड़ की राशि खर्च होगी। मानव श्रृंखला के लगने वाली राशि को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है।