सोमवार, 6 जनवरी 2020

श्रम राज्य मंत्री ने अलवर में की जनसुनवाई...

 संवाददाता : अलवर राजस्थान


      श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने रविवार को अपने कार्यालय पर जनसुनवाई कर परिवादियों को उनकी समस्याओं का समाधान किया। इस अवसर पर करीब 110 प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए श्रम राज्य मंत्री ने लोगों को राहत प्रदान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देशित किया। 

 


 

श्रम राज्य मंत्री इसके बाद गत 31 दिसम्बर को शिशु चिकित्सालय में हादसे का शिकार हुई नवजात बालिका के परिजनों को सांत्वना देने के लिए लादिया स्थित उनके आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने मृतक नवजात बालिका के माता-पिता को हादसे को झेलने की हिम्मत प्रदान करते हुए मामले में दोषियों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से परिजनों को 3 लाख रुपए का मुआवजा भी प्रदान किया गया है।

 

इसके पश्चात् श्रम राज्य मंत्री खैरथल पहुंचे। यहां उन्होंने हाल ही में दिवंगत हुए स्वतंत्रता सेनानी एवं खैरथल नगर पालिका के प्रथम चेयरमैन रहे स्व. दाताराम गुप्ता के निवास पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना प्रदान की। उन्हाेंने बताया कि स्व. दाताराम ने स्वतंत्रता आंदोलन में शिरकत की थी। इसके साथ ही बाबू शोभाराम के साथ भी उन्होंने कार्य किया। सरकार ने उन्हें ताम्र पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर नगर परिषद् सभापति बीना गुप्ता सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।