मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय सहभागिता कार्यक्रम...

संवाददाता : शिमला हिमाचल


      प्रधान सचिव शिक्षा कमलेश कुमार पंत की अध्यक्षता में यहां भारत सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत की जा रही गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश को सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए केरल के साथ जोड़ा गया है।

 


 

प्रधान सचिव ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को स्थापित करने का उचित अवसर प्रदान कर रहा है। जिससे राष्ट्र-निर्माण और आपसी संबंधों को मजबूत करने के लिए एक नया दृष्टिकोण मिल रहा है। उन्होंने संबंधित विभागों को एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य हस्तशिल्प व हथकरघा निगम और पर्यटन विभाग के अधिकारियों से हिमाचल प्रदेश की समृद्ध विरासत, संस्कृति, रीति-रिवाजों और परंपराओं को प्रदर्शित करने के लिए केरल में बड़े स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन करने को कहा। उन्होंने आयुर्वेद विभाग को केरल में अपने सर्वोत्तम कार्याें का प्रदर्शन करने के भी निर्देश दिए।

 

उन्होंने विभागों को केरल के अपने समकक्ष विभागों के साथ संपर्क स्थापित करने के निर्देश दिए। इस प्रकार की भागीदारी राज्य के बीच एक निरंतर और संरचित सांस्कृतिक संपर्क को बढ़ावा देती है। कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए, उन्होंने संबंधित विभागों को एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के साथ विभाग की गतिविधियों के संबंध में  समन्वय स्थापित करने और कार्यक्रम के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए।

 

बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत 9 से 13 मार्च, 2020 तक हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिप्पा) में हिमाचल प्रदेश और केरल के मध्य सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें हिमाचल व केरल राज्य के 30-30 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।