सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

पंजाब के गुरदासपुर में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज...

संवाददाता : चंडीगढ़ पंजाब 


      कोरोना वायरस ने विश्व भर में तहलका मचा रखा है। तो वहीं चीन में कोरोना वायरस की चपेट में आने से सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दुनिया भर में कोरोना वायरस से ल़ड़ने के लिए तरीके ढूंढे जा रहे हैं। तो वहीं पंजाब में भी कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी कि गई है। हर संदिग्ध मरीज का अलग से इलाज़ किया जा रहा है।  गुरदासपुर के सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज पाया गया है, जिसे अलग वार्ड में शिफ्ट किया गया है।



सूत्रों से मिली जानकारी, युवक कुछ दिन पहले ही न्यूजीलैंड से भारत आया था, 15 घंटे के लिए उसकी फ्लाइट चीन में ठहरी थी, जहां पर उसे रुकना पड़ा था, जिसके चलते वह भारत आया तो उसकी तबीयत बिगड़नी शुरु हो गई और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज बताया और अलग वार्ड में शिफ्ट कर उसकी रिपोर्ट को आगे भेज दिया गया है।