गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

प्रधानमंत्री ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी...

संवाददाता : नई दिल्ली 


      प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत माता की महान संतानों में एक, साहस, करुणा तथा सुशासन के प्रतिमान असाधारण छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। उनका जीवन लाखों लोगों को प्रेरित करता है।



शिवाजी महाराज ने शौर्यपूर्ण योद्धा और महान प्रशासक के रूप में अपनी छवि बनाई। मजबूत नौसेना बनाने से लेकर अनेक जनमुखी नीतियां लागू करने के साथ वह सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट थे। उन्हें अन्याय और धमकी का प्रतिकार करने के लिए हमेशा जाना जाएगा।









Narendra Modi
 

@narendramodi



 




महान छत्रपती शिवाजी महाराज यांच्या जयंती दिनी त्यांना नमन!

Bowing to one of the greatest sons of Mother India, the embodiment of courage, compassion and good governance, the exceptional Chhatrapati Shivaji Maharaj on his Jayanti. His life continues to motivate millions.