गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

पृथ्वीराज नगर योजना 10 पट्टे जारी, 20 को डिमाण्ड नोट जारी...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पृथ्वीराज नगर योजना में लम्बे समय बाद पुनः शिविर आयोजित करते हुए बुधवार को दो आवासीय योजनाओं के नियमन शिविर आयोजित किए गए। जेडीए द्वारा आयोजित किए गए नियमन शिविर में 10 पट्टे एवं 20 डिमाण्ड नोटिस जारी किए गए है। शिविर में 35 लाख रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।

 

जयपुर विकास आयुक्त टी.रविकांत ने बताया कि जविप्रा द्वारा पृथ्वीराज नगर उत्तर-प्रथम की योजना कैलाश विहार का दो दिवसीय शिविर एवं पृथ्वीराज नगर दक्षिण-द्वितीय की योजना सुखीजा विहार-डी ब्लॉक का शिविर आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में 30 ऑनलाईन आवेदन फार्म जमा करवाए गए, जिसमें 10 पट्टे एवं 20 डिमाण्ड नोटिस जारी किए गए है। शिविरों में 35 लाख रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।

 


 

जेडीसी ने बताया कि नियमन शिविर में गति लाने लाकर ज्यादा से ज्यादा आमजन को पट्टे जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आमजन को अनावश्यक परेशानी नहीं हो, इसके लिए जारी चेकलिस्ट के अनुसार ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् पट्टा देने की सभी प्रक्रियाएं शीघ्र पूरी की जा रही है।

 

उन्होंने बताया कि 20 फरवरी, 2020 को पृथ्वीराज नगर दक्षिण-प्रथम की योजना मॉ शाकम्भरी नगर का शिविर आयोजित किया जाएगा। पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर) के सभी शिविर जोन कार्यालय, चित्रकूट स्टेडियम, वैशाली नगर एवं पृथ्वीराज नगर योजना (दक्षिण) के शिविर सामुदायिक भवन, सेक्टर-12, मानसरोवर में आयोजित किए जा रहे हैं।