बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

रंग, सृजन और यातायात जागरूकता के नाम रहा विज्ञान उत्सव कापांचवां दिन...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की शासन सचिव मुग्धा सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को शास्त्री नगर स्थित क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र में आयोजित विज्ञान उत्सव -2020के पांचवे दिन रंग, सृजन और यातायात जागरूकता की गतिविधियों से सम्बंधित कार्यक्रम हुए।

 

 कार्यक्रम की शुरुआत यातायात नियमों और जागरूकता पर आधारित व्याख्यान से हुई। विज्ञान नवाचार व्याख्यानमाला के अंतर्गत होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर प्राइवेटलिमिटेड की वरिष्ठ अधिकारी नमिता कालरा ने स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के प्रति हमारी छोटी सी सजगता कई जिंदगियां बचा सकती है। बच्चों की जागरूकता, पूरे परिवार और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकती है।

 


 

अपने उद्बोधन के दौरान उन्होंने छात्रों को यातायात संबंधी आवश्यक सावधानियों जैसे हेलमेट इस्तेमाल करने का सही तरीका, गाड़ी चलाते समय ध्यान रखी जाने वाली बातों से अवगत कराया। इस बीच उन्होंने छात्रों से संवाद भी किया और यातायात प्रश्नोत्तरी के अंतर्गत सवाल भी पूछे।

 

कार्यक्रम की विस्तृत श्रृंखला में ग्रेफीटी, कैनवास पेंटीग, प्रश्नोत्तरी, इलेक्टि्रक वाहन एवं वास्तुशिल्प प्रदर्शनी सहित दिन भर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

 

जहां एक ओर ग्रेफीटी के जरिए युवा चित्रकारों ने दीवारों पर रंग और कूची के जरिए पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के संदेश उकेरा वहीं दूसरी ओर कैनवास और बस पेंटिंग में विज्ञान, कला और नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। वास्तुशिल्प प्रदर्शनी के जरिए युवा वास्तुकारों की अद्भुत कला और कल्पनाशीलता की बानगी देखने को मिली। प्रदर्शनी में इसरो की ओर से जीएसएलवी और पीएसएलवी के माडल भी रखें गए हैं।


उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी के150वेें जन्म वर्ष के उपलक्ष्य में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विज्ञान उत्सव के रूप में विज्ञान पखवाड़े का आयोजन रीजनल साइंस सेंटर में13से28फरवरी के बीच किया जा रहा है। आगामी 27 एवं 28 फरवरी को भी कई कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।