गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात...

संवाददाता : नई दिल्ली 


        दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दिल्ली से जुड़े विभिन्न विकास मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

 


 

 बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज मेरी माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी के साथ बैठक हुई. बैठक काफी सार्थक रही। दिल्ली के अलग-अलग मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। मोटे तौर पर हम दोनों के बीच सहमति बनी है कि दिल्ली के विकास के लिए केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को मिल कर काम करना चाहिए। हम दोनों ने इस बात को स्वीकार किया और हम मिल कर काम करेंगे, ऐसी इच्छा हम दोनों ने जताई। 

 

दिल्ली में काफी ज्यादा पावर और जिम्मेदारी का बटवारा है। दिल्ली देश की राजधानी है, जिसके विकास के लिए केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे।

 

 दिल्ली में विभागों और कामकाज का काफी ज्यादा बटवारा है। केंद्र और राज्य सरकार महिला सुरक्षा सहित विभिन्न मामलों पर एक साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि किसी भी तरह के मतभेद से बचा जा सके। 

 

हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि दोनों सरकारें दिल्ली से संबंधित सभी मामलों पर एक साथ काम करेंगी, जिसमें महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे भी शामिल हैं।”