सोमवार, 16 मार्च 2020

34 सरकारी कॉलेजों में विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्लेसमैंट हैल्प-डेस्क बनाई जाएगी...

संवाददाता चंडीगढ़ हरियाणा 


      हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि ‘पहल’ योजना के अंतर्गत हरियाणा के 34 सरकारी कॉलेजों में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्लेसमैंट हैल्प-डेस्क बनाई जाएगी।


शिक्षा मंत्री यमुनानगर जिला के जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नवाजपुर, सैनी माजरा, लाक्कड़, भीलपुरा, कन्यावाला, बिचपड़ी, हसनपुर, लोहारीवाला, रामपुर खादर, माडो, नंदगढ़ में जनसमस्याएं सुनने के बाद संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रेम व सदभाव से समाज के साथ कमजोर वर्गों के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने गांव नंदगढ़ में 9 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित कश्यप चौपाल का उद्घाटन किया।



उन्होंने आगे बताया कि खेतों के 6 करम से ज्यादा चौड़ाई के रास्ते जल्दी ही पक्के करवाए जाएंगे, जिससे किसानों को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि सरकारी विद्यालयों में मिड-डे मिल की गुणवत्ता को और अधिक बढ़ाया जाएगा और हफ्ते में 6 दिन बच्चों को पौष्टिक दूध उपलब्ध कराया जाएगा ताकि बच्चे मानसिक व शारीरिक तौर पर और अधिक मजबूत बन सकें।


शिक्षा मंत्री ने बताया कि जगाधरी विधानसभा हल्के में बिजली की पुरानी तारों व ट्रांसफार्मरों को बदला जा रहा है ताकि लोगों को ज्यादा बिजली की सप्लाई उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास में भी निपुण बनाया जाए ताकि उनके आत्मनिर्भर बनने में ज्यादा से ज्यादा मदद की जा सके।