सोमवार, 16 मार्च 2020

राज्यपाल उइके आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाओं को सौंपी सुपोषण टोकरी...

संवाददाता : रायपुर छत्‍तीसगढ़


      राज्यपाल अनुसुईया उइके ने अपने दो दिवसीय धमतरी प्रवास के दौरान आज आंगनबाड़ी केंद्र मरादेव (गंगरेल) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र मरादेव पहुंचकर में नौनिहाल बच्चों से मिली और उनसे बातचीत भी की।


उइके ने इस मौके पर केन्द्र में मौजूद बच्चे हर्षिता, दुलेश और उर्वशी व महिला प्रतिभा, सोहद्रा को सुपोषण टोकरी भेंट किया। उइके ने कुपोषित बच्चे एवं महिलाओं को खानपान पर विशेष रूप से ध्यान देने की सलाह दी।



धमतरी जिले के कलेक्टर रजत बंसल ने राज्यपाल उइके को जानकारी दी कि सुपोषण अभियान में जिले के कुपोषित व एनीमिक महिलाओं को प्रतिदिन गरम भोजन दिया जा रहा है।


इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सोनमणि बोरा, पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नम्रता गांधी, जिला कार्यक्रम अधिकारी नायक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।