गुरुवार, 5 मार्च 2020

मुख्यमंत्री से आदिवासी हल्बा समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने की मुलाकात...

संवाददाता : रायपुर छत्‍तीसगढ़


       मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यहां विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में आदिवासी हल्बा समाज, सिहावा-नगरी के प्रतिनिधि मण्डल ने समाज के अध्यक्ष मोहन पुजारी के नेतृत्व में मुलाकात की। उन्होंने धमतरी जिले के नगरी विकासखण्ड के ग्राम मलहरी में आयोजित किए जा रहे समाज के वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया।



मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए समाज के प्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधि मण्डल में सर्वश्री किशोर कश्यप, उमेश देव और अनिल कश्यप सहित समाज के अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।