शुक्रवार, 13 मार्च 2020

नगर निगम हेरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020 जिला निर्वाचन अधिकारी ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


       जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) एवं जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने नगर निगम जयपुर हेरिटेज एवं जयपुर ग्रेटर आम चुनाव 2020 की तैयारियों के सम्बन्ध में गुरूवार को जिला कलक्टे्रट में प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किए। 

 


 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया की चुनाव में कम समय शेष है इसे देखते हुए सभी प्रकोष्ठ आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लें। जोगाराम ने कार्मिक प्रकोष्ठ, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, ईवीएम प्रकोष्ठ, आचार संहिता प्रकोष्ठ, वाहन प्रकोष्ठ सहित सभी प्रकोष्ठों की अब तक की तैयारियों की बारी-बारी समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

 

डॉ.जोगाराम ने मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए रोशनी, छाया-पानी सहित सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चत करने, मतदान दलों पर दिव्यांगों को लाने-छोड़ने की व्यवस्था, पहले से ही उनकी मैपिंंग किए जाने, नगर निगम हेरिटेज एवं ग्रेटर के लिए आचार संहिता की पालना के लिए दलों के गठन जैसे कई निर्देश प्रदान किए।