शनिवार, 21 मार्च 2020

नवांशहर जिले के एक अस्पताल में जान गंवाने वाला 72 वर्षीय शख्स कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाया गया....

संवाददाता : नवांशहर पंजाब 


      पंजाब के नवांशहर जिले के एक अस्पताल में जान गंवाने वाला 72 वर्षीय शख्स कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाया गया। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह शख्स दो हफ्ते पहले ही इटली होते हुए जर्मनी से लौटा था। सीने में बहुत तेज दर्द उठने के बाद अस्पताल में भर्ती हुआ था।



पीजीआईएमईआ के निदेशक जगत राम ने बताया कि मृतक मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था। जांच के लिए भेजे गए उसके नमूनों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। बांगा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसकी मौत हो गई थी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने उसकी मौत के सही-सही कारण की पुष्टि नहीं की है, न ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस संबंध में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।


शख्स के सीने में तेज दर्द की शिकायत के साथ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हुआ और तुरंत ही बेहोश हो गया। उसी दिन के बाद में उसकी मौत हो गई। बता दें की PGIMER के निदेशक जगत राम ने बताया कि नवांशहर का 72 वर्षीय शख्स जांच में संक्रमित पाया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के विभिन्न हिस्सों से 18 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 169 पर पहुंच गई। पंजाब में इससे पहले एक और मामले की पुष्टि हुई थी।