संवाददाता : जयपुर राजस्थान
जेडीसी टी. रविकांत ने बुधवार को बगराना में मौका निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को जेडीए के बीएसयूपी फ्लैट्स में बिजली, पानी, आवश्यक लाईट एवं पंखे सहित अन्य व्यवस्थाएं शीघ्र करने के निर्देश दिए।
जेडीसी की आदेशों की पालना करते हुए जेडीए अधिकारियों ने गुरूवार को तत्परता दिखाते हुए फ्लैट्स में बिजली, पानी, आवश्यक लाईट एवं पंखे सहित अन्य व्यवस्थाएं शीघ्र पूरी करने के कार्य शुरू कर दिया है। बगराना में बीएसयूपी फ्लैट्स में 3600 लोगों को आवश्यकता पडने पर क्वारटिंन किया जा सकेगा।
इसी प्रकार बुधवार को नायला में हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट्स का दौरा करते हुए उन्होंने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को फ्लैट्स में बिजली, पानी, आवश्यक लाईट एवं पंखे सहित अन्य व्यवस्थाएं शीघ्र करने के निर्देश दिए।