शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

बिना सरकार से पूछे फीस नहीं बढ़ाएँगे,एक साथ तीन महीने की फीस नहीं लेंगे : मनीष सिसोदिया

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली


      कोई भी प्राइवेट स्कूल फीस नही बढ़ाएगा । यदि कोई बच्चा फीस नही दे पाता है, तो स्कूल उसका नाम नही काटेगा। दिल्ली सरकार की डिप्टी सीएम 'मनीष सिसोदिया' ने आदेश दिए हैं कि दिल्ली के प्राइवेट स्कूल बिना सरकार से पूछे फीस नहीं बढ़ाएँगे,एक साथ तीन महीने की फीस नहीं लेंगे, केवल एक महीने की ट्यूशन फीस के अलावा कोई अन्य फीस नहीं लेंगे।



मनीष सिसोदिया ने बताया कि जो भी स्कूल सरकारी जमीन पर बना हो या प्राइवेट जमीन पर बना हो कोई भी किसी भी प्रकार की फीस नहीं बढ़ाएगा, ना ही ट्रांसपोर्टेशन फीस लेगा ,ना ही एनुअल चार्ज लेगा। दिल्ली सरकार को कई स्कूलों की शिकायत मिली थी , उन्होंने साफ क्लियर किया कि ट्यूशन फीस हर महीने के महीने ली जाए और किसी भी बच्चे को ऑनलाइन क्लासेज से वंचित ना रखा जाए चाहे वह फीस दे ना दे यह दिल्ली सरकार का एक बहुत बड़ा फैसला है। 


इस आपदा के समय पर जो भी स्कूल  पालन नहीं करेगा तो उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।